Bihar land news : सैन्य कर्मियों और विधवाओं के भूमि मामलों में अब नहीं होगी देरी, तत्काल प्रभाव से होगा काम; गड़बड़ी करने वालों पर FIR के आदेश Bihar Bhumi: डिप्टी CM विजय सिन्हा ने CO को ऑन स्पॉट नाप दिया- प्रधान सचिव से कहा- तुरंत हटाइए और शोकॉज पूछिए BIHAR BHUMI : सर...CO 25 हजार रू घूस लिया है..बॉडीगार्ड के माध्यम से, भड़के विजय सिन्हा ने SP से कहा- खोज कर लाइए और ऑपरेशन करिए, सीओ का पावर सीज होगा.... BIHAR BHUMI : विजय सिन्हा ने राजस्व कर्मचारी को लगाई फटकार,कहा -15 दिनों में काम करो वरना इस अंचल में नहीं रहने दूंगा Land Record : गलती से नाम हटा दिया सर: राजस्व कर्मचारी ने मान ली गलती, विजय सिन्हा ने कहा – खुद वेतन से 4 साल के आवागमन खर्च का करें भुगतान BIHAR BHUMI : विजय कुमार सिन्हा जल्द ही प्रखंड में शुरू करेंगे जनसंवाद कार्यक्रम, कहा - हर हाल में होगा सभी समस्या का निपटारा BIHAR BHUMI : बिहार में राजस्व और भूमि सुधार विभाग में कर्मचारियों के ट्रांसफ़र का विजय सिन्हा ने दिया निर्देश, समस्या के हिसाब से कर्मियों की संख्या तय करने का आदेश BIHAR BHUMI : हम सस्पेंड ही नहीं करते बर्खास्त भी करते हैं, विजय सिन्हा ने अधिकारियों को कहा - ठंड के बाद मौसम बदल गया तो आप भी जल्द बदल जाए BIHAR BHUMI : गड़बड़ी करने वाले अफसरों को नौकरी के लायक नहीं छोडूंगा, विजय सिन्हा ने कहा - नाम सुधारने के लिए अंचल के देवता को खुश करना पड़ता है Revenue Department Bihar : गयाजी में जैसे ही विजय सिन्हा ने पूछा - भूमि एवं राजस्व विभाग में मेरे प्रयास का कितना दिख रहा असर ? जानिए फिर जनता ने क्या दिया जवाब
28-Jan-2026 10:50 AM
By Dhiraj Kumar Singh
बिहार के जमुई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां टाउन थाना क्षेत्र के बिहारी मोहल्ला स्थित एक किराए के मकान के फ्लैट से पुलिस ने संदिग्ध हालत में तीन छात्रों को तीन नाबालिग छात्राओं के साथ हिरासत में लिया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई तीनों नाबालिग छात्राएं लखीसराय जिले के एक गांव की रहने वाली हैं और आपस में गहरी सहेलियां बताई जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक, तीनों एक ही संस्थान में पढ़ाई करती हैं, जिनमें से एक छात्रा पंचायत मुखिया की पुत्री बताई जा रही है। वहीं हिरासत में लिए गए तीनों युवक अलग-अलग क्षेत्रों—जमुई, नवादा और बड़हिया—के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के समय एक अन्य युवक भी मौजूद था, जो पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से फरार हो गया।
प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के माध्यम से एक पॉलिटेक्निक छात्र और एक नाबालिग छात्रा के बीच पहले संपर्क हुआ था। यह संपर्क धीरे-धीरे बातचीत और फिर कथित प्रेम-प्रसंग में बदल गया। इसके बाद अन्य छात्रों और छात्राओं के बीच भी आपसी बातचीत शुरू हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोशल मीडिया चैट और कॉल डिटेल्स की भी जांच की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई सामने लाई जा सके।
बताया जा रहा है कि तीनों नाबालिग छात्राएं पढ़ाई का बहाना बनाकर अपने घर से निकली थीं। इसके बाद तीनों छात्र कार से लखीसराय पहुंचे और छात्राओं को वहां से लेकर जमुई आए। सभी को बिहारी मोहल्ला स्थित एक किराए के फ्लैट में ले जाया गया, जहां वे काफी समय से रुके हुए थे।
इसी दौरान मोहल्ले के लोगों को संदेह हुआ, जब उन्होंने एक साथ तीन नाबालिग छात्राओं को उक्त फ्लैट में जाते देखा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और फ्लैट की तलाशी लेकर सभी को हिरासत में लिया। इसके बाद छात्राओं और छात्रों को महिला थाना ले जाया गया, जहां पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही सभी छात्र-छात्राओं के परिजनों को भी सूचित किया। सूचना मिलते ही परिजन महिला थाना पहुंचे, जहां माहौल काफी भावुक और तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामला नाबालिगों से जुड़ा हुआ है, इसलिए इसे बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, जिसमें यह भी देखा जा रहा है कि कहीं किसी प्रकार का दबाव, प्रलोभन या गलत इरादा तो नहीं था। फरार युवक की तलाश भी की जा रही है।
फिलहाल पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है और मेडिकल जांच सहित अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। जांच पूरी होने के बाद ही संबंधित धाराओं में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कानून के अनुसार दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।