ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: NDA में तो सब तय फिर इस बात का संकेत देने में लगे हैं नेता जी ! कार्यकर्ता के बहाने दिखा रहे खुद का दर्द या सच में दे रहे संदेश; आखिर क्यों हो रहा ऐसा Kantara Chapter 1: ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, क्या टूटेगा KGF का रिकॉर्ड? जानिए Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व मुंगेर में चुनाव से पहले 1.72 किलो चांदी जब्त, फ्लाइंग स्क्वॉड टीम की बड़ी कार्रवाई मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम

Bihar News: 2 बच्चों की माँ से अँधेरे में मिलने पहुंचा 4 बच्चों का पिता, गाँव वालों ने फिर ऐसे उतारा प्यार का भूत

Bihar News: जमुई में रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा महंगा, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई, पंचायत के बाद करा दी शादी।

Bihar News

20-May-2025 09:32 AM

By First Bihar

Bihar News: वैसे तो अजीबोगरीब प्यार-मोहब्बत की कई कहानियां आपने सुनी होंगी लेकिन जमुई जिले से इस वक्त की एक हैरान कर देने वाली प्रेम कहानी सामने आई है। जिसने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, जिले के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव में दो बच्चों की मां और चार बच्चों का पिता एक साथ रात रंगीन करने में लगे हुए थे। इसकी भनक गांव वालों को लग गई।


इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई और दोनों को बंधक बनाकर रखा गया। फिर बाकी के गांव वालों को बुलाया गया और पंचायत की गई। पंचायत के बाद परिवार वालों की राजामंदी से दोनों का निकाह करा दिया गया। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।


बताया जाता है कि झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव निवासी एकलाख अंसारी का खपरिया गांव निवासी सनुजा खातून के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच 2018 में सनुजा की शादी गांव के ही मो. असगर अंसारी से हो गई। इसके बाद दो बच्चे भी हुए। असगर परिवार के भरण-पोषण के लिए मुंबई में रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है।


इधर सनुजा का प्रेमी एकलाख अंसारी पहले से शादीशुदा है और चार बच्चों का पिता भी है। असगर अंसारी के मुंबई जाने के बाद सनुजा की फिर से अपने प्रेमी एकलाख अंसारी के साथ नजदीकियां बढ़ गईं और फिर वह बिना किसी फ़िक्र के कभी भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आ जाया करता था। जिसकी भनक गांव वालों को पहले से ही थी।


इस बार देर रात्रि फिर प्रेमी अखलाक अपने घर झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा से प्रेमिका से मिलने खपरिया गांव आया था। ग्रामीणों ने दोनों को पहले पकड़ कर खूब पिटाई की, उसके बाद चार बच्चे के पिता की दो बच्चे की मां के साथ पंचायत में फैसला करने के बाद शादी कर दी। मजे की बात तो यह है कि चार बच्चे की मां एकलाख की पत्नी का भी कहना है कि दोनों मिलकर साथ रह लेंगे मुझे कोई एतराज नहीं है।


वहीं, महिला के पति ने भी महिला को इजाजत दे दी है कि शादी कर लो और अपने प्रेमी के साथ चली जाओ, बाकी की जिंदगी हम अपने हिसाब से जी लेंगे। हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस को किसी ने सूचना नहीं दी है, ना तो पुलिस को कोई आवेदन प्राप्त हुई। वहीं सोनो थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है, अगर कोई आवेदन प्राप्त होता है तो उसके अनुसार कार्रवाई जरूर की जाएगी।


जमुई से धीरज कुमार सिंह की रिपोर्ट