ब्रेकिंग न्यूज़

बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो .... Bihar Assembly Election : बिहार में भी लागू होगा शिंदे फार्मूला ! BJP के प्लान पर CM नीतीश के करीबी नेता का बड़ा खुलासा, जानिए क्या दिया जवाब

Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया"

Bihar politics scandal : बिहार के गया जिले से राजद के एक प्रखंड अध्यक्ष का बार डांसर संग अश्लील डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। पूछे जाने पर नेता ने अजीबोगरीब बयान दिया– “सलमान खान भी डांस करते हैं।”

Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया"

27-Oct-2025 11:47 AM

By First Bihar

Bihar politics scandal : बिहार के गया जिले में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एक बार डांसर के साथ अश्लील डांस करते और छेड़खानी करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बेलागंज विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इलाके में राजनीतिक हलचल मच गई है और राजद के स्थानीय नेताओं को सफाई देने में मुश्किलें आ रही हैं।


वायरल वीडियो में प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन एक कमरे में बार डांसर के साथ डांस कर रहे हैं। उनके साथ एक और युवक भी मौजूद है, जो नाचते समय महिला डांसर के कपड़े पकड़ने की कोशिश करता है। डांसर उसे झटक देती है, लेकिन कुछ देर बाद खुद सद्दाम हुसैन डांसर के शॉर्ट्स पकड़कर अश्लील हरकत करते नजर आते हैं। इस पर लड़की फिर से उन्हें झटक देती है और थोड़ी दूरी बना लेती है।


वीडियो में दोनों युवक सिर्फ पैंट और बनियान पहने हुए दिख रहे हैं। कमरे में तेज म्यूजिक चल रहा है और डांस के दौरान माहौल पूरी तरह से अश्लील होता चला जाता है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर आलोचना शुरू कर दी है।


वायरल वीडियो पर जब गया जिले के राजद जिलाध्यक्ष निजाम भाई से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “जो जैसा करेगा वैसा भुगतेगा। हम इस पर कुछ नहीं कहेंगे।” वहीं राजद युवा जिलाध्यक्ष प्रभात रंजन ने कहा कि वीडियो देखने के बाद ही कोई टिप्पणी करेंगे। जब उन्हें वीडियो भेजा गया, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट राज्य नेतृत्व तक पहुंच चुकी है और संभव है कि आने वाले दिनों में कार्रवाई की जा सकती है।


इस पूरे विवाद पर जब राजद प्रखंड अध्यक्ष सद्दाम हुसैन से फोन पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। उन्होंने कहा, “इसमें गलती क्या है? सलमान खान और शाहरुख खान भी तो नाचते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया है?”जब उनसे पूछा गया कि यह डांस अश्लील और आपत्तिजनक है, तो उन्होंने कहा, “इसमें अश्लील क्या है? क्या हम नंगे नाच रहे हैं? अगर आप मेरी इज्जत बढ़ाना चाहते हैं तो वीडियो को खूब वायरल कर दीजिए।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर और अधिक विवाद का कारण बन गया। लोग कह रहे हैं कि एक जिम्मेदार पद पर बैठे व्यक्ति से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती।


गया का बेलागंज विधानसभा क्षेत्र इन दिनों चुनावी माहौल में पूरी तरह सक्रिय है। यहां 11 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में राजद के प्रखंड अध्यक्ष का यह वीडियो पार्टी की छवि पर असर डाल सकता है। विपक्षी दल इस मुद्दे को चुनावी मंच से उछालने की तैयारी में हैं।स्थानीय लोग कह रहे हैं कि एक तरफ नेता जनता के सामने नैतिकता और संस्कार की बातें करते हैं, और दूसरी ओर ऐसी हरकतें कर अपनी ही पार्टी को बदनाम करते हैं।


वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। किसी ने इसे “राजनीतिक नैतिकता का पतन” बताया, तो किसी ने लिखा “अब नेताओं के लिए शर्म नाम की चीज नहीं रही।” कई यूजर्स ने यह भी कहा कि अगर राजद ऐसे नेताओं पर सख्त कार्रवाई नहीं करती, तो जनता इसका जवाब वोट से देगी।


राजद इन दिनों बिहार चुनाव 2025 की तैयारी में जुटी है। पार्टी की कोशिश है कि ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत की जाए, लेकिन ऐसे विवाद पार्टी की छवि पर गहरा असर डाल सकते हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि छोटे स्तर के नेताओं की इस तरह की हरकतें चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकती हैं, खासकर तब जब विपक्ष पहले से ही भ्रष्टाचार और चरित्रहीनता के मुद्दे को उठा रहा हो।