ब्रेकिंग न्यूज़

NEET student case : नीट छात्रा मौत मामले में मोबाइल खोलेगा राज, ज्यादा बातचीत वाले फोन नंबरों की जांच शुरू Tufcon TMT : Tufcon TMT द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय योगीटांड़ गिरिडीह में 220 कंबलों का वितरण, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत Bihar liquor mafia : बिहार में शराब माफियाओं पर बड़ा एक्शन, 24 तस्करों पर कसेगा शिकंजा; सम्राट चौधरी के आदेश पर ऐक्शन Bihar weather update : बिहार में घना कोहरा, 19-20 जनवरी को येलो अलर्ट; तापमान में जल्द बढ़ोतरी से मिलेगी राहत क्या यही शराबबंदी है? शराब तस्करी के नये-नये हथकंडे अपना रहे धंधेबाज, डाक पार्सल वैन से 22 लाख की विदेशी वाइन बरामद बिहार में चोरों की करतूत: घर के सामने लगी स्कॉर्पियों को किया गायब, घटना की तस्वीर CCTV में कैद मुजफ्फरपुर नगर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, लापरवाही और कोर्ट आदेश की अवहेलना पड़ी भारी लव मैरिज के चार महीने बाद पत्नी की हत्या, पति ने थाने जाकर किया सरेंडर गया के बाराचट्टी में दर्दनाक सड़क हादसा, कंटेनर की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया का आइटम सॉन्ग ‘आज की रात’ रचा इतिहास, यूट्यूब पर पूरे किए 1 बिलियन व्यूज

PM MODI IN BIHAR : हर घुसपैठियों को देश से बहार करके रहेंगे मोदी, कहा ...बिहार के लोगों का हक़ नहीं होने देंगे गायब

PM MODI IN BIHAR : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की घरती पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती इलाके की समस्या और घुसपैठियों को लेकर बदले तेवर में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि

PM MODI IN BIHAR

22-Aug-2025 12:47 PM

By First Bihar

PM MODI IN BIHAR : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार की घरती पर पहुंचे और इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती इलाके की समस्या और घुसपैठियों को लेकर बदले तेवर में नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों का हक़ हम दुसरे लोगों में नहीं बंटने देंगे। यहां तो घुसपैठिए कब्ज़ा जमाए बैठे वह हमारी नजर में हैं और मैं यह वादा करता हूँ की हर  घुसपैठियों को देश से बहार करके रहेंगे। इस बात का इ;एलान हमने लाल किला से ही कर दिया इस बार।


पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में घुसपैठिया एक बड़ी समस्या है। यह बिहार में भी बढ़ रही है। ये घुसपैठिए आपके रोजगार छीन रहे हैं, आपकी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। आपके हक को छीना जा रहा है। देश के भीतर बैठे समर्थकों से भी सावधान रहना होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी जैसे दल तुष्टीकरण के लिए बिहार के लोगों का हक छीनकर घुसपैठियों को देना चाहते हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा, "एनडीए सरकार ने तय किया है कि घुसपैठियों को बिहार के युवाओं का रोजगार नहीं छीनने देंगे। जिन सुविधाओं को भारतीय लोगों का अधिकार है, उन पर घुसपैठियों को डाका नहीं डालने देंगे। इस खतरे से निपटने के लिए डेमोग्राफिक मिशन शुरू करने की बात कही गई। बहुत जल्द यह मिशन अपना काम शुरू करेगा और घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाएगा।"


इसके आगे पीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान (130वां) संशोधन विधेयक पर कहा कि अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाना है तो कोई भी कार्रवाई के दायरे से बाहर नहीं होना चाहिए। आज कानून है कि अगर सरकारी कर्मी कुछ घंटे हिरासत में रख दिया तो वह अपने आप सस्पेंड हो जाता है। उसकी जिंदगी हमेशा के लिए तबाह हो जाती है। अगर कोई मुख्यमंत्री, मंत्री या प्रधानमंत्री है वो जेल में रहकर भी सत्ता का सुख पा सकता है।


पीएम ने इशारों ही इशारों हमने देखा कि जेल से ही फाइलों पर साइन करके सरकारी आदेश निकाले जा रहे थे। नेताओं का यही रवैया रहेगा तो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई कैसे लड़ी जा सकती है। संविधान की मर्यादा को तार-तार होते नहीं देख सकते। इसलिए एनडीए सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसा कानून लाई है, जिसके दायरे में देश का पीएम भी है, मुख्यमंत्री और मंत्रियों को भी शामिल किया गया है। कानून बनने के बाद गिरफ्तारी के 30 दिनों के भीतर जमानत लेनी होगी। अगर बेल नहीं मिली तो 31वें दिन कुर्सी छोड़नी पड़ेगी। मगर आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट वाले इस कानून का विरोध कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो पाप करता है वही अपने पाप दूसरों से छिपाता है।