ब्रेकिंग न्यूज़

जमुई में 15 लाख की डकैती: पुलिस की वर्दी में सरकारी स्कूल के शिक्षक के घर में घुसे आधा दर्जन अपराधी राज्य की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को लेकर सम्राट चौधरी ने दिये कड़े निर्देश, अधिकारियों से क्या कहा जानिये? नीतीश सरकार ने जारी की IAS अफसरों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी लिस्ट, कई वरिष्ठ अधिकारियों का हुआ तबादला BIG BREAKING: बिहार में नई सरकार के बाद बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में नए DM की पोस्टिंग मुख्यमंत्री से मिले ओवैसी के विधायक, कहा..नीतीश कुमार मेरे राजनीतिक गुरु गोपालगंज: शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, मुखिया पुत्र पर केस दर्ज, पुलिस ने शुरू की सघन जांच दो दिन में 5 करोड़ पहुंचाओ वर्ना दीपक महतो की तरह मारे जाओगे: पटना के बड़े बिल्डर से मांगी गयी रंगदारी, कुख्यात लाली सिंह पर आरोप Bihar News: सृजन घोटाले में खजाना लूटने वाले को मिली सजा...4.50 करोड़ की अवैध निकासी मामले में भ्रष्‍ट 'अफसर' पर नीतीश सरकार का ‘बड़ा वार’ जमुई SP के हाथ जोड़ने और फूल देने का भी नहीं हुआ असर, सघन जांच अभियान चलाकर वाहन चालकों से वसूला गया 3.08 लाख जुर्माना समर्थक ने तेज प्रताप पर लगाया पिटाई का आरोप, कहा..सुबोध राय-सत्येंद्र राय और भुट्टू को गाली देने का बनाया गया दबाव

बक्सर से शुरू हुई 'सनातन जोड़ो यात्रा', विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा..जाति और वोट के नाम पर ना बँटे समाज

बक्सर से विश्वामित्र सेना की तीन दिवसीय "सनातन जोड़ो यात्रा" का शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि यह यात्रा सनातन धर्म की रक्षा और समाज को जोड़ने का संकल्प है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में ना आएं।

Bihar

28-Aug-2025 04:29 PM

By First Bihar

BUXAR: विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे की उपस्थिति में बक्सर की पावन धरती से आज 28 अगस्त से 3 दिवसीय “सनातन जोड़ो यात्रा” का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा की तैयारियाँ कई दिनों से चल रही थी। संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं सहित आम लोगों में भी इसे लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है। 


राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि आज जहाँ तमाम राजनीतिक दल अपने नैतिक कर्तव्यों को भूलकर केवल राजनीतिक यात्राओं में व्यस्त हैं, वहीं सनातन पर हो रहे निरंतर प्रहारों और समाज में फैल रही विभाजनकारी प्रवृत्तियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। बिहार में हिन्दू बहनों के सामूहिक धर्मांतरण की घटनाएँ किसी भी सनातनी के लिए गहरी चिंता का विषय हैं, लेकिन राजनीतिक दल इन मुद्दों से विमुख होकर कभी धर्म, कभी जाति और कभी वोट के आधार पर समाज को बाँटने में लगे हैं।


विश्वामित्र सेना द्वारा आयोजित “सनातन जोड़ो यात्रा” न केवल इन राजनीतिक दलों के लिए एक आईना है, बल्कि समाज के हर वर्ग को यह सोचने पर विवश करती है कि असली मुद्दा क्या है। यह यात्रा संदेश देती है कि सनातन धर्म की रक्षा आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है।


यात्रा को लेकर राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने कहा कि सनातन जोड़ो यात्रा पूरे भारतवर्ष के सनातन समाज की आवाज़ है। यह यात्रा उन शक्तियों के विरुद्ध एक संकल्प है जो समाज को तोड़ने का काम कर रही हैं। मेरी सबसे अपील है कि किसी भी राजनीतिक पार्टी के बहकावे में आकर अब जाति या वोट के आधार पर कोई न बँटें। हमें याद रखना होगा कि हम सनातनी हैं, हम एक हैं और हमारी लड़ाई भी एक है..सनातन की रक्षा की लड़ाई।”