Success Story: पिता के निधन के बाद भी नहीं टूटा हौसला, दिव्या तंवर पहले बनीं IPS, फिर बन गईं IAS अधिकारी; जानिए सफलता की कहानी Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले VIP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेंचने का आरोप Bihar Politics: विधानसभा चुनाव से पहले VIP के बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, मुकेश सहनी पर पैसे लेकर टिकट बेंचने का आरोप BIHAR ELECTION : हार से खुला NDA का खाता ! चिराग पासवान की नेता और भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह का नामांकन रद्द, जानिए क्या रही वजह बिहार चुनाव 2025: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया तो खैर नहीं, EOU की है पैनी नजर; ताबड़तोड़ एक्शन से हड़कंप बिहार चुनाव 2025: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट किया तो खैर नहीं, EOU की है पैनी नजर; ताबड़तोड़ एक्शन से हड़कंप NDA Seat Distribution : NDA में सीट बंटवारे के बाद ही क्यों तय नहीं हो पा रहे थे कैंडिडेट, हो गया बड़ा खुलासा; CM फेस को लेकर भी बन गई है सहमती Ticket Booking: दिवाली और छठ के मौके पर टिकट बुकिंग में हो रही है परेशानी, जान लें क्या है मामला Bihar Election 2025 : अल्लावरू हैं टिकट चोर ! कांग्रेस नेताओं ने अपने प्रभारी की ही खोल दी पोल.....राहुल गांधी के खास की ऐसी बेइज्जती ? Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा ने बिहार की इस सीट से किया नामांकन, नॉमिनेशन के बाद क्या बोलीं?
29-Aug-2025 04:39 PM
By First Bihar
Pawan Singh : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला उनकी पत्नी से जुड़ा हुआ निकल कर सामने आ रहा है। जहां उनकी पत्नी ने ऐसा पोस्ट किया है जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई कि आखिर ऐसी क्या वजह रही कि एक सुपरस्टार की पत्नी को इस तरह की बातें सोशल मीडिया पर आकर बतानी पड़ी
दरअसल, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने सोशल मीडिया पेज पर यह पोस्ट किया है कि उन्हें आत्मदाह के सिवाए और कुछ नहीं सूझ रहा है। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सुपरस्टार पर खुद को अकेला छोड़ने का आरोप का आरोप लगाया है साथ ही उनके माता-पिता का भी देखभाल नहीं करने का आरोप लगाया है।
ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह संग एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में भोजपुरी स्टार पत्नी की मांग में सिंदूर भर रहे हैं। ज्योति सिंह ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'आदरणीय पति श्री पवन सिंह जी मैं आज कई महीनों से आप से कुछ पारिवारिक और राजनीतिक मुद्दों पर बात करने के लिए कोशिश करती आ रही हूं, लेकिन आपने या आपके साथ रहने वाले लोगों ने मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई देना शायद उचित नहीं समझा। छठ के समय मैं आपसे मिलने लखनऊ तक गई। आप जब डिहरी में आए थे, मैंने उस समय भी आपसे मिलना उचित समझा,लेकिन आप ने मिलने से मना कर दिया। मुझे बोला गया कि बॉस बोल रहे है लखनऊ मिलने को। पिछले दो महीने पहले मेरे पापा जी भी आप से मिलने गए, लेकिन कोई सकारात्मक रिजल्ट आप ने नहीं दिया।'
ज्योति ने आगे लिखा, 'दुनिया का कौन-सा बड़ा पाप मैंने किया है जिसकी इतनी बड़ी सजा मुझे दी जा रही है। मेरे मां-बाप की इज्जत से खेलने का काम किया जा रहा है। जब मैं आपके लायक नहीं हूं या नहीं थी, तो आपने जैसे पहले मुझसे दूरी बनाई थी, आप मुझे वहीं छोड़ देते। मुझे झूठा आश्वासन देकर लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर, आज आपने मुझे जीवन की उस चोटी पर खड़ा कर दिया है कि मुझे आत्मदाह के सिवाए कुछ नहीं सूझ रहा हैं। लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सकती, क्योंकि पता है कि मैं आत्मदाह करूंगी भी तो सवाल मुझपर ही उठेगी और मेरे मां-बाप पर उठेगा।'
उन्होंने ये भी लिखा, 'मैंने तो अपना पतिव्रता पत्नी का धर्म आपके साथ कदम से कदम मिला कर निभा दिया है। अब आपकी बारी है अपना धर्म निभाने की। मैं आप से एक विनती करती हूं कि अगर आप मुझे अपने लायक नहीं समझते या अपनी पत्नी नहीं समझते तो थोड़ी इंसानियत के नाते आप मेरे साथ खड़े हो जाएं तो यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात होगी।
अभी तक आपने अपने कई विरोधियों को बड़ी-बड़ी गलतियां के बाद भी माफ करने का काम किया है। मैं तो आपका परिवार हूं मुझे बहुत बुरा लगता है जब आप वैसे लोगों को गले लगाते है जो आपको बहुत कुछ बोलकर आपके पास आ जाते है। लेकिन मैं अपनी परेशानी बताऊं तो किसको जब मेरा अपना खुद का परिवार मुझे कुछ नहीं समझ रहा हैं। इसलिए मैं आप से अंतिम बार विनती कर रही हूं क्योंकि सात साल से मैं संघर्ष कर रही हूं, अब मुझे अपने ही जीवन से नफरत होते जा रहा है। एक बार आप मुझसे बात कर लीजिए. मेरे कॉल-मैसेज का रिप्लाई दे दीजिए। कभी तो मेरा दर्द समझिए. आपकी पत्नी, ज्योति।'