BJP candidate list : NDA में सीट बंटवारा का फार्मूला तय, अमित शाह आज तैयार करेंगे BJP कैंडिडेट का फाइनल लिस्ट;इन लोगों का नाम कटना हुआ तय Pawan Singh : करवा चौथ पर ज्योति सिंह का इमोशनल वीडियो वायरल, बोलीं– “पत्नी होने का कर्तव्य निभा रही हूं, मेरी जैसी अभागन कोई न बने” Bihar News: छपरा हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया खून से सना चाकू Bihar Election 2025: क्यों नहीं हो पा रहा सीटों का बंटवारा? एनडीए और महागठबंधन दोनों में मंथन जारी; अब इस फार्मूला से होगा फैसला; जानिए Bihar Weather: बिहार से मानसून के विदा होते ही ठंड ने दी दस्तक, इस दिन के बाद तापमान में भारी गिरावट Bihar Crime News: सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: बिहार चुनाव से पहले शिवहर में भारी मात्रा में कैश बरामद, वाहन जांच के दौरान 62.80 लाख रुपये जब्त Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस Bihar News: ट्रेन की एसी बोगी में बेटिकट यात्रा और TTE से रंगबाजी कर बुरी फंसी बिहार की यह महिला शिक्षक, आरपीएफ ने दर्ज किया केस
06-Aug-2025 08:22 PM
By First Bihar
BHOJPUR: बाढ़ की त्रासदी ने बड़हरा प्रखंड के ग्राम महुदही निवासी 45 वर्षीय नागेंद्र सिंह की जान ले ली। मंगलवार को वह खेत से अपने मवेशियों के लिए चारा लाने गए थे, जहाँ पानी के तेज बहाव में डूबने से उनकी मौत हो गई। खेत पूरी तरह जलमग्न था, जिससे उनका पूरा फसल भी बर्बाद हो गया।
इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर फैल गई। बुधवार को भाजपा नेता अजय सिंह महुदही पहुँचकर शोकसंतप्त परिजनों से मिले और सांत्वना दी। नागेंद्र सिंह के पुत्र राज, जिन्हें अजय सिंह ने पुत्रवत मानते हैं, का रो-रोकर बुरा हाल था। अजय सिंह ने उन्हें गले लगाकर ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
अजय सिंह ने बताया कि जब एनडीआरएफ की टीम नागेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर को लेकर केशोपुर पहुँची, तो वहाँ से शव को आरा ले जाने के लिए कोई गाड़ी या एम्बुलेंस नहीं थी। ऐसे में उन्होंने अपने निजी प्लांट से एक एम्बुलेंस भेजवाकर तत्काल व्यवस्था करवाई। इस घटना पर दुःख जताते हुए अजय सिंह ने कहा कि यह केवल एक किसान की मौत नहीं, पूरे समाज के लिए एक चेतावनी है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन संसाधन पहले से तैनात रहे।"अजय सिंह ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और परिवार को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की। ॐ शांति 🙏
वही बड़हरा प्रखंड के बाढ़ प्रभावित गांवों—बखोरापुर, नेकनामटोला, महुदही और सबलपुर में आज समाजसेवी अजय कुमार सिंह की टीम ने व्यापक राहत कार्यों को अंजाम दिया। कल से शुरू हुए राहत अभियान का आज दूसरा दिन था, जिसमें ज़मीनी स्तर पर तेज़ी से काम होता देखा गया। इन इलाकों का ज़मीन से संपर्क टूट चुका है, लेकिन अजय सिंह की पहल पर एक नाव सेवा की शुरुआत कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों को राहत शिविर तक पहुँचना अब संभव हो सका है।
आज केशोपुर बांध पर लगे राहत शिविर में सैकड़ों लोगों को गर्म भोजन परोसा गया, ज़रूरतमंदों के बीच सूखा राशन और तिरपाल (त्रिपाल) का वितरण किया गया। पहले से ही अजय सिंह द्वारा केशोपुर गांव में एक स्थायी एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके।
स्थानीय लोगों ने सराहना करते हुए कहा,"यह पहला राहत कैंप है जो समय पर पहुँचा है। अजय जी हर साल बाढ़ में हमारा साथ निभाते हैं, और इस बार भी उन्होंने उम्मीद से बढ़कर मदद की है।" अजय सिंह ने कहा, "हम सबको मिलकर इस आपदा से लड़ना है। जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, मेरी टीम ज़मीन पर डटी रहेगी। किसी को भी किसी प्रकार की आवश्यकता हो, वे बेहिचक हमारी टीम से संपर्क करें।"
📞 संपर्क सूत्र:
9771460801, 9771460812