यह चुनाव हक और अधिकार की लड़ाई : बोले मुकेश सहनी..लालू ने जमीन पर बैठने वालों को कुर्सी दी : पूछा- भाजपा ने क्या दिया?

यह चुनाव हक और अधिकार की लड़ाई : बोले मुकेश सहनी..लालू ने जमीन पर बैठने वालों को कुर्सी दी : पूछा- भाजपा ने क्या दिया?

PATNA : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार के पूर्वमंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जमीन पर बैठने वालों को कुर्सी दी है। लेकिन भाजपा वालों ने क्या दिया? यह विचार करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि आज समय है कि लालू प्रसाद की विचारधारा को और अधिक मजबूत किया जाए। 


मुकेश सहनी आज मधुबनी, अररिया और सहरसा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाला चुनाव है। भाजपा के लोग उस संविधान को समाप्त करना चाहते हैं, जिसने हमें सिर उठाकर जीने का अधिकार दिया है। 


उन्होंने कहा कि पांच साल में चुनाव इसलिए आता है कि जो नेता अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं, जनता उसे बदल सके। लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो भी वादे किए थे, वह पूरे नहीं हुए। इसलिए अब इन्हें बदलने का समय आ गया है। उन्होंने मोदी जी से कहा कि वे वर्ष 2014 वाला भाषण फिर से बोलें, तब जनता कहेगी कि उन्हें नौकरी नहीं जुमला मिला है। 


वीआईपी के नेता मुकेश सहनी ने भाजपा नेताओं द्वारा पांच किलो अनाज दिए जाने को विकास बताने पर कहा कि पांच किलो अनाज ही विकास है? मुकेश सहनी ने जोर देकर कहा कि उन्हें पांच किलो अनाज नहीं चाहिए, उन्हें नौकरी चाहिए। गरीबों के लिए अस्पताल और स्कूल चाहिए। 


सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने कहा कि लालू प्रसाद की विचारधारा वाली सरकार ही गरीबों का कल्याण कर सकती है। इसलिए महागठबंधन के प्रत्याशी को ही विजयी बनाएं।