पटना में 'भाभीजी' गैंग के शातिर युवाओं को लगाते हैं ड्रग्स की लत, व्हाट्सएप चैट से फांसते हैं शिकार, लग्जरी गाड़ियों से होती है माल की सप्लाई

पटना में 'भाभीजी' गैंग के शातिर युवाओं को लगाते हैं ड्रग्स की लत, व्हाट्सएप चैट से फांसते हैं शिकार, लग्जरी गाड़ियों से होती है माल की सप्लाई

PATNA: राजधानी पटना में 5 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामदगी मामले में नया खुलासा हुआ है. पीरबहोर थाने की पुलिस ने करीब 10 किलो ड्रग्स पकड़ा, जिसे राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करना था. पुलिस ने 3 तस्करों को भी धर दबोचा लेकिन ड्रग्स तस्करी का सरगना अभिमन्यु सिंह पटना पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ फरार हो गया. 


ड्रग्स तस्करी के काले धंधे में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. ख़बरों के मुताबिक नशे के सौदागर लड़के-लड़कियों को फांसकर उन्हें नश की लत लगाते हैं. व्हाट्सएप चैट के जरिये धंधेबाज युवाओं को फंसाते हैं फिर स्कूल-कॉलेज के पास ड्रग्स के साथ अपने सप्लायर को भेजते हैं. खुलासे में पता चला है कि पान-सिगरेट की दुकानों के पास भी नशे के सौदागर अपने ग्राहक के लिए खड़े रहते हैं. 


सोशल साइट्स पर तस्कर पहले युवक-युवतियों से फ्रेंडशिप करते हैं, फिर उन्हें पार्टी देते हैं. ऐसी ही पार्टियों में उन्हें ड्रग्स की लत लगाई जाती है, जिससे कम उम्र के किशोर भी नशे के इस लत में रम जाते हैं. धंधेबाज कोडवर्ड में मादक पदार्थों को बेचते हैं. ड्रग्स की सप्लाई लग्जरी गाड़ियों में होती है ताकि पुलिस को शक ना हो और गाड़ी की चेंकिंग भी आसानी से ना हो. पुलिस की तफ्तीश में इस बात का भी पता चला है कि नशे के सौदागरों के इसी गैंग में पिंकी कुमारी उर्फ 'भाभीजी' शामिल है. हाल ही में पिंकी को पुलिस ने इसी मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा है.