वोटिंग से पहले BJP को इस लोकसभा सीट पर मिली जीत, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

वोटिंग से पहले BJP को इस लोकसभा सीट पर मिली जीत, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह

DESK : देश भर में चारों तरफ चुनाव का माहौल हैं। तमाम राजनीतिक पार्टी अपने -अपने कैंडिडेट को लेकर प्रचार -प्रसार में लगी हुई है। देश भर में सात चरणों में चुनाव करवाया जा रहा है। जिसमें पहले फेज का चुनाव करवाया जा चूका है। उसके बाद अब बाकी के चरणों के लिए मतदान होना है। इस बीच भाजपा के लिए काफी अच्छी खबर निकल कर सामने आई है। भाजपा के एक कैंडिडेट ने चुनाव से पहले ही किला फतह कर लिया है यानी जीत हासिल कर ली है। 


दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले ही भाजपा ने एक सीट जीत ली है। वोटिंग से पहले ही इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं। यहां भाजपा के विरोध में मायावती की पार्टी बसपा के कैंडिडेट चुनाव मैदान में थे। लेकिन आज फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। यह सीट गुजरात की सूरत लोकसभा सीट है।


मालूम हो कि, पिछले दो-तीन दिनों से सूरत लोकसभा सीट पर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश कुंभानी के फॉर्म को लेकर बीजेपी की ओर से आपत्ति दर्ज करायी गयी थी। कल रविवार को सुनवाई हुई और कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा अमान्य कर रद्द कर दिया गया। जिसके बाद आज फॉर्म वापस लेने की प्रक्रिया के दौरान बसपा प्रत्याशी प्यारेलाल ने अपना फॉर्म वापस ले लिया है, इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी को निर्विरोध घोषित कर दिया गया है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा दोपहर 3 बजे के आसपास की जाएगी।


आपको बताते चलें कि,  गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर मतदान तीसरे चरण में यानी 7 मई को होना है, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल थी और नामांकन वापस लेने का तारीख 22 अप्रैल थी। बीजेपी की शिकायत के बाद कांग्रेस प्रत्याशी निलेश कुंभानी का पर्चा प्रस्तावकों की वजह से खारिज हो चुका था।