वोटर ने गाना गाकर किया विधायक का स्वागत, देखिये वीडियो

वोटर ने गाना गाकर किया विधायक का स्वागत, देखिये वीडियो

BEGUSARAI : जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे-वैसे नेता जनता के बीच जाकर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में मटिहानी विधानसभा के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह रामदीरी गांव पहुंचे. जहां एक वोटर ने उनके स्वागत में ऐसा गीत गया कि वो यादगार बन गया.


वोटर ने विधायक के लिए 'कब मैंने सोचा था, तुम इतना बदल जाओगे, तुम इतना मुझे चाहोगे, इतना प्यार करोगे.. शुक्रिया मेरे महबूब...' वाला गाना गाया. जिसके बाद विधायक इतने खुश हुए कि उन्होंने उस वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर कर दिया.

हालांकि जनसंपर्क अभियान के समय विधायक जी कोरोना के बारे में बिलकुल भूल गए. नौके पर उपस्थित लोगों और खुद विधायक द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाई गई. एक भी शख्स के चेहरे पर मास्क नहीं नजर आ रहा था वहीं विधायक जी के कंधे पर एक गमछा जरूर था लेकिन विधायक जी गमछे का इस्तेमाल करते नजर नहीं आये.