विराट-अनुष्का की बेटी को रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा

विराट-अनुष्का की बेटी को रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने हैदराबाद से दबोचा

DESK : इस वक़्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को दुष्कर्म की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने हैदराबाद से एक 23 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शख्स पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताया जा रहा है. 


एक न्यूज़ एजेंसी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम रामनागेश अलीबाथिनी है. उसने IIT हैदराबाद से बीटेक किया है और फूड डिलीवरी एप के लिए काम करता है. उसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है. 


आपको बता दें कि T-20 वर्ल्ड कप में भारत को लगातार हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया, न्यूजीलैंड से भी मैच हार गई. इसके बाद खिलाड़ी आलोचकों के निशाने पर आ गए. सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने विरोध की लिमिट पार करते हुए विराट की बेटी को धमकी देना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान ही आरोपी ने कोहली की बेटी वामिका के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते हुए दुष्कर्म की धमकी दे डाली।