विक्रमशिला सेतु पर ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर, पिटाई की डर से भाग रहे ट्रक ड्राइवर की पुल से गिरकर हुई मौत

विक्रमशिला सेतु पर ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर, पिटाई की डर से भाग रहे ट्रक ड्राइवर की पुल से गिरकर हुई मौत

BHAGALPUR: भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। पिटाई की डर से भागने के दौरान ट्रक का ड्राइवर पुल से गिर पड़ा जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस घटना से विक्रमशिला सेतु पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।


भागलपुर को पूर्वी बिहार से जोड़ने वाली विक्रमशिला सेतु पर एक ट्रक और कार में टक्कर हो गयी। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताये जा रहे है। इस घटना के बाद पिटाई की डर से ट्रक का ड्राइवर मौके से भागने लगा और भागने के क्रम में वह पुल से नीचे गिर पड़ा जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। 


हालांकि इस दौरान राहगीरों के बीच कई तरह की बातें चर्चा हो रही थी किसी का कहना था कि ट्रक ड्राइवर को कार सवार युवक ने पुल के नीचे फेंक दिया है जिससे उसकी मौत हो गयी है। वही कई लोगों का यह भी कहना था कि सड़क दुर्घटना के बाद पिटाई की डर से ड्राइवर मौके से भाग रहा था इसी दौरान पर पुल से कूद गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 


घटना बरारी थाना क्षेत्र के विक्रमशिला सेतु पुल के पाया संख्या 115 के पास की है। जहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी और पुल संख्या 126 के पास वह पुल के नीचे जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गयी। मृतक ट्रक ड्राइवर की अब तक पहचान नहीं हो पायी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है।