विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ेंगे विजय कुमार सिन्हा, आज कर सकते इस्तीफा

विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी छोड़ेंगे विजय कुमार सिन्हा, आज कर सकते इस्तीफा

PATNA : बिहार में सत्ता से बेदखल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी तिलमिलाई हुई है. बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्ते में आई खटास की वजह में एक बड़ी वजह बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच सदन में हुआ विवाद भी माना जा रहा है. गठबंधन बदलने के बाद नीतीश सरकार ने सबसे पहले जो पहल की है, वह स्पीकर की कुर्सी से विजय कुमार सिन्हा को हटाने की है. स्पीकर की कुर्सी से विजय सिन्हा को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव दिया जा चुका है.


विपक्ष के 75 सदस्यों की तरफ से यह अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है और इस वक्त फर्स्ट बिहार के पास जो खबर आ रही है उसके मुताबिक विजय कुमार सिन्हा अविश्वास प्रस्ताव का सामना किए बगैर अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. विजय कुमार सिन्हा आज ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं. दरअसल, आज शहीद दिवस है इस मौके पर विधानसभा में एक कार्यक्रम का आयोजन है, विजय कुमार सिन्हा इस मौके पर मौजूद रहेंगे और इसी दौरान वह अपने इस्तीफे को लेकर कोई जानकारी साझा कर सकते हैं.


बता दें कि नीतीश कुमार के पाला बदलने के बाद से ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा को हटाने की कवायद शुरू कर दी गई थी. बुधवार को ही महागठबंधन की तरफ से स्पीकर विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्वाव दिया गया था. आरजेडी के मुख्य सचेतक ललित यादव समेत सत्ता पक्ष के अन्य नेताओं ने विधानसभा सचिवालय को करीब 75 विधायकों का हस्ताक्षर किया हुआ अविश्वास प्रस्ताव सौंपा था.