विधान परिषद में LJP ने मांगी हिस्सेदारी, भूपेंद्र यादव और चिराग पासवान के बीच होगी बातचीत

विधान परिषद में LJP ने मांगी हिस्सेदारी, भूपेंद्र यादव और चिराग पासवान के बीच होगी बातचीत

DELHI : विधानसभा चुनाव के पहले बिहार एनडीए में विधान परिषद को लेकर अब तक फंसता दिख रहा है.  अब लोक जनशक्ति पार्टी ने विधान परिषद में अपनी हिस्सेदारी मांगी है. 

एलजीपी की तरफ से पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी को अपनी इस मांग से बाकिफ करा दिया है.  बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और चिराग पासवान के बीच जल्द ही सीट शेयरिंग सहित तमाम मुद्दों पर बातचीत  होने वाली है

बताया जा रहा है कि चिराग पासवान और भूपेंद्र यादव विधानसभा चुनावों में सीट शेयरिंग के मसले पर बातचीत करेंगे. इसके साथ ही साथ  चिराग पासवान ने विधान परिषद में भी  हिस्से वाली सीट पर भी दावा पेश करेंगे