विधान परिषद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, मास्क लगाकर पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण का किया विरोध

विधान परिषद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन,  मास्क लगाकर पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण का किया विरोध

PATNA: विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष ने विधानपरिषद परिसर में प्रदर्शन किया. आरजेडी के नेताओं ने 'जल जीवन हरियाली मिशन' का विरोध किया. मास्क लगाकर विधानपरिषद पहुंचे सदस्यों ने अलग अंदाज में इस योजना का विरोध किया. सुबोध राय, रामचन्द्र पूर्वे समेत कई बड़े नेताओं ने विरोधा जताया. 

विपक्षी सदस्यों ने विधान परिषद के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. पटना में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरा. बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर आरजेडी के एमएलसी सुबोध राय ने कहा कि देश भर में सबसे ज्यादा पॉल्यूशन बिहार में है. इससे संबंधित विभाग सुशील मोदी के पास ही है लेकिन  20 सालों में अब तक सुशील मोदी ने कुछ नहीं किया.

आरजेडी नेता ने कहा कि अब जाकर सरकार को जल जीवन हरियाली मिशन की याद आई है. सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी खजाने को भरने के लिए सरकार यह योजना लाई है.