विधान परिषद में उठा दरभंगा एम्स का मामला, सीएम बोले- मंगल पांडेय को वहां लेकर जाएंगे

विधान परिषद में उठा दरभंगा एम्स का मामला, सीएम बोले- मंगल पांडेय को वहां लेकर जाएंगे

PATNA: बिहार विधान परिषद में आज दरभंगा एम्स को मुद्दा विपक्ष की तरफ से उठाया गया। जिसके बाद परिषद में मौजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद इस सवाल का जवाब देने लगे। दरभंगा एम्स के निर्माण से संबंधित जानकारी सदन को देते हुए सीएम ने बीजेपी और सहयोगी एमएलसी से कहा कि आप लोग एक दिन तय कर लें हम सभी लोगों के साथ वहां चलेंगे और देखेंगे।


इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाडेंय को साथ लेकर जरूर चलें क्योंकि सबसे ज्यादा दिन वे ही उस विभाग के मंत्री रहे थे। नीतीश ने विधान परिषद मे कहा कि मंगल पाण्डेय को दरभंगा लेकर चलिए सभी लोग देख ले। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग के मुद्दे पर था सवाल... तेजस्वी बोल रहे थे उस के बाद सीएम उठे और सभी को बताने लगे।