मधेपुरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की विदेशी शराब बरामद, शराब तस्कर फरार

मधेपुरा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 10 लाख की विदेशी शराब बरामद, शराब तस्कर फरार

MADHEPURA: उत्पाद विभाग ने मधेपुरा में बड़ी कार्रवाई की है। बांसवाड़ी में छिपाकर रखे दस लाख रुपये की अवैध विदेशी शराब को जब्त किया है। इस दौरान पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गये। 


उत्पाद विभाग की टीम को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी। बांसबाड़ी में छिपाकर विदेशी शराब की बड़ी खेप रखी गयी है। सूचना मिलते ही मौके पर उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी के लिए पहुंची। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस ने छापेमारी कर 70 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद किया है। 


उत्पाद अधीक्षक सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि ग्‍वालपाड़ा थाना क्षेत्र के भलुआही स्थित वार्ड 7 में छापेमारी की गयी। जहां बांसवाड़ी में छिपाकर बड़ी मात्रा में शराब रखा गया था। जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये है।