भागलपुर हादसे पर विपक्ष के नेताओं ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग

भागलपुर हादसे पर विपक्ष के नेताओं ने जताया दुख, पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग

PATNA : प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ पहले से ही गोलबंद विपक्ष भागलपुर हादसे के बाद सरकार से संवेदनशील होने की मांग कर रहा है। भागलपुर हादसे पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गहरा दुख जताया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि निरंतर दिल दहला देने वाली ऐसी खबरें सुनकर हम सभी मर्माहत हो रहे हैं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। 

वहीं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मजदूरों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि सरकार को घटना में घायल मजदूरों का पूरा इलाज कराना चाहिए। कुशवाहा ने कहा है कि देश भर में मजदूर बेहाल है और कोरोना महामारी के बीच उनके ऊपर सबसे ज्यादा संकट का असर है।

भागलपुर में 9 मजदूरों की मौत

भागलपुर के नवगछिया में दर्दनाक सड़क हादसे में 9 मजदूरों की मौत हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.  मंगलवार की सुबह नएच 31 पर खरीक के पास आम्बो गांव के निकट  ट्रक और बस के बीच भीषण टक्कर हुई. जिसके बाद ट्रक सड़क किनारे पलट गया. जानकारी के मुताबिक ट्रक पर प्रवासी मजदूर सवार थे, जो ट्रक पलटने के बाद उसके नीचे दब गए. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम पहुंच राहत औऱ बचाव कार्य में जुट गई है.