गईल भैंसिया पानी में, उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर तंज, बोले- जिस भैंस पर बैठे हैं.. अपने साथ उन्हें भी डूबो देगी

गईल भैंसिया पानी में, उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश पर तंज, बोले- जिस भैंस पर बैठे हैं.. अपने साथ उन्हें भी डूबो देगी

NALANDA: उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के तीन दिवसीय शिविर का आयोजन नालंदा के राजगीर में किया गया। तीन दिनों तक चले इस शिविर में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर चर्चा हुई। इस दौरान लालू, नीतीश और तेजस्वी RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के निशाने पर रहे। रविवार को शिविर के समापन के मौके पर कुशवाहा ने एलान किया कि उनकी पार्टी का अब किसी भी दल में विलय नहीं होगा। इस दौरान कुशवाहा ने लालू-नीतीश पर एक साथ तीखा तंज किया है।


उपेंद्र कुशवाहा ने शिवर को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार जिस भैंस रूपी आरजेडी की सवारी कर रहे हैं, वह अपने साथ साथ नीतीश को भी पानी में डूबो देगी। कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता के हित को कभी भी ध्यान में नहीं रखा और जब इतने सालों तक जनता के हितों का ध्यान नहीं रहा तो अब तो.. गईल भैंसिया पानी में। अब तो भैंस पानी में चली गई है। नीतीश कुमार जिस भैंस पर बैठ गए हैं, उन्हें भी पानी में लेकर चली जाएगी।


इस दौरान कुशवाहा ने आरजेडी पर तंज करते हुए कहा कि भैंसिया अकेले थोड़ ही पानी में जाएगी, उसपर बैठे हैं तो नीतीश को भी पानी में लेकर चली जाएगी। कुशवाहा ने कहा कि नीतीश पहले तांगा पर बैठते थे, राजगीर में उनके साथ तांगा पर बैठते थे तो वह अच्छा लगता था लेकिन अब तो भैंस पा जाकर बैठ गए हैं। लालू जब मुख्यमंत्री बने थे तो कहते थे कि उड़न खटोला पर बैठे हैं और अब उन्होंने नीतीश को भैंस पर बैठा दिया है, जो जल्द ही पानी में डूबने वाली है।