बिहार : बेलगाम ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को ठोका, बाल-बाल बचे 3 पुलिसवाले, अस्पताल में भर्ती

बिहार : बेलगाम ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को ठोका, बाल-बाल बचे 3 पुलिसवाले, अस्पताल में भर्ती

VAISHALI : वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पुलिस की गाड़ी में एक ट्रक ने जोरदार मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार एसआई समेत दो सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास की बताई जा रही है. 


जानकारी के अनुसार, गोरौल चौक के पास रात्री गश्ती के निकली पुलिस की गाड़ी साइड में खड़ी थी. गाड़ी में एसआई संजय कुमार और दो सिपाही सवार थे. तभी पीछे से एक अनियंत्रित ट्रक ने पुलिस की गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी तो क्षतिग्रस्त हुई ही इसके साथ ही गाड़ी पर सवार एसआई और दो सिपाही बुरी तरह जख्मी हो गए. 


आनन फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां फ़िलहाल तीनों का इलाज जारी है. वहीँ, ट्रक समेत ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मामले की जांच की जा रही है.