उजियारपुर में वोटिंग के बीच नित्यानंद का दावा : 4 लाख से ज्यादा वोट से हम जीतेंगे चुनाव

उजियारपुर में वोटिंग के बीच नित्यानंद का दावा : 4 लाख से ज्यादा वोट से हम जीतेंगे चुनाव

SAMASTIPUR : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आज देशभर के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग जारी है। चौथे चरण में बिहार की कुल पांच सीटों पर मतदान हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार की 5 सीटों दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर में दोपहर 3 बजे तक औसत 45.23 फीसदी वोटिंग हुई है। वही उजियारपुर लोकसभा सीट से तीसरी बार भाग्य आजमा रहे एनडीए प्रत्याशी नित्यानंद राय ने दावा किया है कि 4 लाख से भी वोटों से उनकी जीत तय है। 


नित्यानंद ने कहा कि पटना में पीएम मोदी के रोड शो के बाद यहां की जनता का और भी ज्यादा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली बार 2 लाख, 78 हजार से हमारी जीत हुई थी। इस बार 4 लाख से जीत होने जा रही है। इसके साथ ही बिहार की सभी 40 सीटों पर भी नित्यानन्द ने जीत का दावा किया है। लोकतंत्र के महापर्व में लोगों से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील नित्यानंद राय ने की है