किशनगंज में नीतीश बोले.. जंगलराज में होता था दंगा फसाद, लेकिन आज नियंत्रण में है

किशनगंज में नीतीश बोले..  जंगलराज में होता था दंगा फसाद, लेकिन आज नियंत्रण में है

KISHANGANJ: ठाकुरगंज में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में दंगा फसाद होता था, लेकिन आज कंट्रोल हो गया है. बिहार में क्राइम काफी कंट्रोल हुआ है. 



नीतीश कुमार ने कहा कि आज सभी समाज की महिलाओं का बिहार में विकास और सम्मान मिला है. बिहार में जंगलराज के दौरान हॉस्पिटल में इलाज नहीं हो पाता था. लेकिन कुछ लोग आज बड़े बड़े दावे कर रहे हैं. हम तो लोगों से यही कहेंगे की उसको याद रखिए. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में क्राइम कंट्रोल में हैं. यही कारण है कि आज देश में 23वें स्थान पर बिहार है. 


वोट के लिए कुछ लोग कर रहे गड़बड़

नीतीश कुमार ने कहा कि हर जिले में अल्पसंख्यक हाई स्कूल बनावा रहे हैं. वहां पर आवासीय स्कूल बनाकर बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं. जनता मालिक हैं. चुनने का हक आपको हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि  कुछ लोग काम तो करते नहीं है, लेकिन वोट के लिए समाज को बांटना चाहते हैं. कुछ लोग लड़ाई कराना चाहते हैं. अगर आपस में विवाद किजिएगा तो बिहार 2005 से पहले वाला बिहार बन जाएगा. शाम को बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा. जंगलराज में बड़ी संख्या में डॉक्टर और कारोबारी को बिहार छोड़कर भागना पड़ा. कुछ लोग समाज को गुमराह कर रहे हैं. ऐसे लोगों से बचकर रहिए. ये लोग बर्बाद कर देंगे.


काम पर भरोसा

नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बिजली की क्या स्थिति थी वह सबको पता है. गांव की छोड़िए शहरों में बिजली नहीं रहती थी. लेकिन हमने कहा था कि हर घर तक बिजली पहुंचाएंगे. उसको समय से पहले पहुंचा दिया. हर घर नल का जल पहुंचाया गया. कुछ जगहों पर बाकी रह गया वहां भी काम जारी है. अगली बार मौका मिलेगा तो हर खेत तक वह पानी पहुंचाएंगे. जो भी काम होगा इसकी देखरेख होगी.