तेजस्वी की नजर में 'कपटी' हैं नीतीश, बोले - सत्ता के लिए सिद्धांत से कर लिया समझौता

तेजस्वी की नजर में 'कपटी' हैं नीतीश, बोले - सत्ता के लिए सिद्धांत से कर लिया समझौता

PATNA : CAA और NRC के मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जमकर खरी-खोटी सुनाने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से तंज कसा है। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों और विचारधारा से समझौता कर रहे हैं। तेजस्वी ने नीतीश कुमार की तुलना एक अहंकारी कपटी भगवान से की है।



तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार अहंकार में डूबे हुए हैं और उन्हें जनता की बजाय सत्ता की परवाह है। नीतीश कुमार ने जनादेश और सिद्धांतों को गिरवी रख कर अपनी विचारधारा से समझौता कर लिया।

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश से कहा है कि वह जनता को गुमराह करना बंद करें। आपको बता दें कि सोमवार को विधानसभा में विशेष चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की अंतरात्मा को जगाने का भरसक प्रयास किया था। तेजस्वी लगातार यह कहते रहे कि एनआरसी और सीएए पर ढुलमुल रवैया अपनाने की बजाय नीतीश कुमार सीधा स्टैंड लें। तेजस्वी ने नीतीश कुमार से बार-बार कहा कि आप को डरने की जरूरत नहीं क्योंकि हमलोग हैं।