PM मोदी के प्रकाश संकल्प पर लालू के लाल की एडवाइस, आप लालटेन भी जला सकते हैं

PM मोदी के प्रकाश संकल्प पर लालू के लाल की एडवाइस, आप लालटेन भी जला सकते हैं

PATNA : कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ देश इस वक्त एक महाजंग लड़ रहा है. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. इसी लॉकडाउन के बीच भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने आज देशवासियों को संबोधित करते हुए रविवार को रात नौ बजे नौ मिनट तक दीया जलाने की अपील की है,

PM मोदी के प्रकाश संकल्प पर लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ने एक एडवाइस दी है. तेजप्रताप यादव ने पीएम के संबोधन के बाद ट्वीट किया है. तेजप्रताप यादव ने ट्वीट में लिखा है कि 'वैसे आप लालटेन भी जला सकते हैं...'


 पीएम मोदी ने कहा कि '5 अप्रैल यानी इस रविवार को रात नौ बजे लोग अपने घरों से बाहर आएं. घरों की लाइटें बंद करें और दरवाजे पर खड़े होकर दीया जलाएं, मोमबत्ती जलाएं या फिर कुछ भी प्रकाश जलाएं. इस शक्ति के जरिए हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देशवासी एकजुट हैं. पीएम ने कहा कि एकजुटता के दमपर ही इस महामारी को मात दी जा सकती है'.