तेजप्रताप यादव का हसनपुर दौरा आज, इस बार यही से लड़ सकते हैं चुनाव

तेजप्रताप यादव का हसनपुर दौरा आज, इस बार यही से लड़ सकते हैं चुनाव

PATNA: तेजप्रताप यादव का महुआ विधानसभा से अब मोहभंग हो चुका है. अब नए क्षेत्र में चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. वह नया क्षेत्र हसनपुर विधानसभा है. तेजप्रताप यादव आज से हसनपुर का दौरा करने वाले हैं. 

लॉकडाउन खत्म होने के बाद दौरा

बिहार में लॉकडाउन खत्म होने के बाद तेजप्रताप यादव चुनावी दौरा करने वाले हैं. लेकिन अपने विधानसभा महुआ के बदले उन्होंने हसनपुर विधानसभा को चुना है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि तेजप्रताप यही से मैदान में भाग्य आजमाएंगे. 

तेज संवाद

तेजप्रताप यादव ने अपने दौरे का नाम तेज संवाद रखा है. आज हसनपुर में जाएंगे और लोगों से बात और मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि जो वोटों का समीकरण महुआ में है. वही समीकरण हसनपुर में भी है. यहां भी यादव और कुशवाहा वोटरों की संख्या अधिक है. इसको लेकर लालू प्रसाद की भी सहमति मिल गई है. तेज प्रताप तो लग रहा है कि इस बार महुआ में कड़ी टक्कर होगी. इसलिए सेफ सीट तलाश ली है.