तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा, विरोधियों के साथ मीडिया को भी चौंकाया

तेजस्वी यादव पहुंचे विधानसभा, विरोधियों के साथ मीडिया को भी चौंकाया

PATNA : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा पहुंच गए हैं। शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन तेजस्वी यादव एक्टिव दिखे हैं। तेजस्वी यादव ने सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले विधानसभा पहुंचकर अपने विरोधियों के साथ-साथ मीडिया के उस तबके को भी चौंका दिया है जो लगातार यह कयासबाजी कर रहा था कि तेजस्वी यादव शीतकालीन सत्र से भी दूर रह सकते हैं।


इससे पहले बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा के बाहर विपक्ष ने प्रदर्शन किया. JNU के मुद्दे पर विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. वाम दल के साथ कांग्रेस और आरजेडी ने  JNU के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने की सीएम नीतीश कुमार से मांग की है. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा जेएनयू के समर्थन में प्रस्ताव पास करे. 


जेएनयू के छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए वाम दल के नेताओं ने पीएम मोदी पर शिक्षा के निजीकरण की साजिश का आरोप लगाया है.