तेजस्वी की शादी में किन्नरों को मिला मोटा नेग, राबड़ी देवी ने सबको कर दिया खुश

तेजस्वी की शादी में किन्नरों को मिला मोटा नेग, राबड़ी देवी ने सबको कर दिया खुश

PATNA : तेजस्वी यादव को शादी की बधाई देने पहुंची किन्नरों को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने खुश होकर मोटा नेग दे दिया है. खबर मिली है कि सभी किन्नरों को सोने की चेन, साड़ी दी गई है और साथ कैश भी. सभी किन्नर बहुत खुश हैं. पहले तो राबड़ी आवास में देर तक इंट्री न मिलने से वह नाराज़ थीं, लेकिन ओतना मोटा रकम पाने के बाद वह खुश दिखीं. लगभग 10 से 11 किन्नर यहां पहुंचे हैं. 


हालांकि किसी ने खुलकर नहीं बताया कि क्या क्या मिला, पर उन्होंने कहा कि मन मांगा मुराद पूरा हुआ है. सभी किन्नरों के हाथ में झोला दिखा. और गले में सोने की चेन भी दिखी. सभी बहुत खुश दिख रही थीं. राबड़ी देवी ने सबकी मांगे पूरी करने की कोशिश की है. 


फर्स्ट बिहार के पास राबड़ी आवास के घर के अंदर का वीडियो सामने आया. वीडियो में दिखा कि किन्नर समुदाय के लोग सोहर गा रहे हैं और नाच रहे हैं, राबड़ी देवी बैठी हैं, और बहुत मग्न होकर किन्नरों का डांस देख रही हैं. साथ ही वीडियो कॉल कर लालू प्रसाद यादव को दिखाया भी. राबड़ी देवी ने सभी किन्नरों के लिए अच्छे इंतजाम किये हैं. अभी तक सारे किन्नर अंदर ही मौजूद हैं.


किन्नरों ने कहा कि वह मुख्यमंत्री लालू यादव के घर आई हैं. वह अब भी लालू को ही बिहार का मुख्यमंत्री समझ रही हैं. साथ ही उन्होंने राबड़ी देवी को मम्मी बोली हैं. किन्नरों ने बताया कि उनके बड़े पहले भी यहां आते रहे हैं. लालू यादव हमेशा सबको बुलाते रहे हैं. 



बता दें कि आज सुबह ही बड़ी संख्या में किन्नर और पंडित पुरोहित राबड़ी आवास पहुंचे. यह सभी तेजस्वी यादव को उनकी शादी की बधाई आये थे. बेतिया से आने वाले ये पंडित तेजस्वी और राजश्री को आशीर्वाद देने आये हैं.