नीतीश कुमार को क्लीन चिट मिलने से विरोधियों पर हमलावर हुई JDU, त्यागी ने तेजस्वी से पूछा सीधा सवाल

नीतीश कुमार को क्लीन चिट मिलने से विरोधियों पर हमलावर हुई JDU, त्यागी ने तेजस्वी से पूछा सीधा सवाल

PATNA: सुप्रीम कोर्ट से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को क्लीन चिट मिलने पर जेडीयू खेमे में खुशी की लहर है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद जेडीयू अब विरोधियों पर पूरी तरह से हमलावर हो गई है. जेडीयू नेता के सी त्यागी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से सीधा सवाल पूछा है.


के सी त्यागी ने कहा है कि तेजस्वी यादव अब मुद्दाहीन हो गये हैं. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का इमेज पहले से क्लीन है, लेकिन विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमेशा उनपर सवाल उठाता था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद विपक्ष की बोलती बंद हो गई है. केसी त्यागी ने कहा कि तेजस्वी यादव बेवजह इस मुद्दे को हमेशा उठाते थे. लेकिन अब उनके पास कोई जवाब नहीं है.


के सी त्यागी ने कहा कि जिनका खुद का पॉलिटिकल इमेज नहीं है वो नीतीश कुमार पर सवाल उठा रहे थे. अब उन्हें इसका जवाब मिल गया होगा. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को लगता था कि नीतीश के खिलाफ उनके हाथ जैकपॉट लग गया हो, लेकिन अब उन्हें झटका लगा है.