तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया भ्रष्टाचार का 'भीष्म पितामह', कहा- मानव श्रृंखला की नौटंकी पर लुटा रहे करोड़ों रुपये

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को बताया भ्रष्टाचार का 'भीष्म पितामह', कहा- मानव श्रृंखला की नौटंकी पर लुटा रहे करोड़ों रुपये

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का भीष्म पितामह बताया है. तेजस्वी ने मानव श्रृंखला को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. 


ट्वीट करते तेजस्वी ने लिखा है कि, याद किजीए बिहार में आयी बाढ़ और भ्रष्टाचार जनित पटना के जल जमाव को। लोग त्राहिमाम कर रहे थे। राहत के लिए एक हेलिकॉप्टर तक नीतीश सरकार के पास नहीं था लेकिन करोड़ों रुपए वाली सरकारी फ़ेयर एंड लवली से चेहरा चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टर और मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है।


अपने दूसरे ट्वीट में तेजस्वी ने लिखा है कि, सामाजिक, राजनीतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह के दाग़दार चेहरे पर हाई-रेज़लूशन फ़िल्टर लगाकर फ़ेस चमकाने वास्ते 15 हेलिकॉप्टरों में मुंबई से फ़ोटोग्राफ़र बुलाए जा रहे है। सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, शिक्षकों को वेतन नहीं लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर पानी की तरह बहाया जा रहा है।