तेजस्वी को ठग रहे मुख्यमंत्री, बीजेपी नेता बोले- सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे नीतीश

तेजस्वी को ठग रहे मुख्यमंत्री, बीजेपी नेता बोले- सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे नीतीश

PATNA: बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। संभावना जताई जा रही है कि शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार होने जा रहा है।विपक्ष की भूमिका में आई बीजेपी ने सरकार को घेरने की पूरी तैयारी कर रखी है। शीतकालीन सत्र में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे बीजेपी के फायरब्रांड विधायक हरि भूषण ठाकुर बचोल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है। मुख्यमंत्री के यह कहने पर कि आगे बिहार को तेजस्वी यादव ही चलाएंगे, इसपर बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार कहते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को ठग रहे हैं। नीतीश का पीएम बनने का सपना चकनाचूर हो चुका है और अब वे किसी भी कीमत पर सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ने जा रहे हैं।


बचौल ने कहा कि नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को ठगने का काम कर रहे हैं। इतना दिन तक बीजेपी को ठगे और अब तेजस्वी को ठग रहे हैं। नीतीश कुमार की कथरी और करनी में बड़ा अंतर है। मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे और बीजेपी के कहने पर बिहार के सीएम बने। अगर ऐसी बात है तो वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री बना दें, बीजेपी तो उन्हें नहीं कह रही है कि वे मुख्यमंत्री बने रहें। नीतीश कुमार सीएम की कुर्सी नहीं छोड़ेंगे और वे सिर्फ तेजस्वी यादव को ठगने का काम कर रहे हैं। नीतीश कुमार का पीएम बनने का सपना चकनानूच हो चुका है। नीतीश अब लालकिला पर तो क्या पटना के गांधी मैदान में भी झंडा फहराने के लायक नहीं हैं।  


वहीं उन्होंने कहा कि बिहार की सरकार रोजगार के नाम पर युवाओं के साथ छलावा कर रही है। महीनों से जो लोग नौकरी कर रहे हैं उन्हें दोबारा नियुक्ति पत्र बांटकर लोगों में भ्रम फैलाया जा रहा है। रोजगार, खाद की समस्या, धर्मांतरण समेत सभी ज्वलंत मुद्दों पर बीजेपी सरकार को घेरने का काम करेगी। किसानों की समस्या हो या बिहार में बढ़ता अपराध इन तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरने का काम करेंगे। इस दौरान बचौल ने तेजस्वी यादव पर भी जोरदार हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार रोजगार का प्रति सजग है।