तेजस्वी के बाद कुशवाहा ने की गडकरी की सराहना, BJP के बड़े नेताओं पर लगाया यह आरोप

तेजस्वी के बाद कुशवाहा ने की गडकरी की सराहना, BJP के बड़े नेताओं पर लगाया यह आरोप

PATNA: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की खूब सराहना की थी। उन्होंने कहा था कि केंद्रीय कैबिनेट में कुछ ऐसे भी नेता हैं जो विकास के काम राजनीति नहीं करते हैं। तेजस्वी यादव के बाद अब जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी गडकरी की सराहना की है।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी में यह पुरानी परंपरा रही है कि जो नेता अच्छा काम करते हैं उन्हें साइड कर दिया जाता है। नितिन गडकरी बीजेपी में रहते हुए अच्छा काम कर रहे हैं, इसलिए बीजेपी उन्हें धीरे-धीरे पार्टी से किनारे कर रही है।


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि बीजेपी को यह बात बिल्कुल अच्छी नहीं लगती है कि पार्टी में रहकर कोई नेता अपनी अलग पहचान बना ले। यही कारण है कि बीजेपी के बड़े नेता नितिन गड़करी को साइड करते जा रहे हैं। बीजेपी को यह बात पसंद नहीं है कि कोई उनकी पार्टी में रहकर अपनी पर्सनालिटी डेवलप कर ले और काम इतना अच्छा करे कि लोग उसकी सराहना करने लगें। उन्होंने कहा कि बीजेपी में रहते हुए भी नितिन गड़करी काफी अच्छा काम कर रहे हैं।उन्होंने कहा है कि जो अच्छा काम करता है उसकी सराहना तो लोग करते ही हैं लेकिन बीजेपी के बड़े नेता गडकरी को पार्टी से दरकिनार करने में लगे हैं।


बता दें कि बीते सोनवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के बिहार पहुंचने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था। तेजस्वी ने खुले मंच से नितिन गडकरी को अपना अभिभावक बताया था और कहा था कि वे गडकरी की कार्यशैली के प्रशंसक हैं। केंद्र के सभी मंत्री अगर गडकरी की तरह काम करने लगें तो विकास की गति तेज होगी। उन्होंने कहा था कि गडकरी पार्टी और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को प्राथमिकता देते हैं। इसके बाद नितिन गडकरी ने भी कहा था कि तेजस्वी राज्य में सड़कों के विस्तार के लिए जब कभी प्रस्ताव लेकर आएंगे, वे उसे तुरंत मंजूरी दे देंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी के सहयोग से वे बिहार के विकास में मदद करेंगे।