तेजस्वी के कुनबे में फिर होगी सेंधमारी? ललन सिंह का दावा-‘भगदड़ मचने वाली है लेकिन सब नहीं बताएंगे’

तेजस्वी के कुनबे में फिर होगी सेंधमारी? ललन सिंह का दावा-‘भगदड़ मचने वाली है लेकिन सब नहीं बताएंगे’

PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले हर राजनीतिक दल अपना कुनबा मजबूत करने में जुटा है। टिकटों के दावेदार अपनी सीट कंफर्म कर लेना चाहते हैं इसलिए हर राजनीतिक दल के अंदरखाने कमोबेश भगदड़ जैसी स्थिति है। हांलाकि अब तक जेडीयू ने आरजेडी में बड़ी संेधमारी की है। पहले पांच विधानपार्षद आरजेडी छोड़कर जेडीयू में शामिल हुए फिर कई विधायकों ने भी जेडीयू का दामन थाम लिया। 

हांलाकि आरजेडी ने भी जेडीयू में सेंधमारी की और श्याम रजक की घर वापसी करा ली। सेंधमारी सिलसिला जारी रहने वाला है इसके संकेत आज जेडीयू सांसद ललन सिंह ने दे दिये हैं। ललन सिंह ने दावा किया है कि आरजेडी में बड़ी भगदड़ मचने वाली है। उन्होंने कहा कि सारी बातें मैं नहीं बताउंगा। दरअसल आज जेडीयू कार्यालय में एक मिलन समारोह आयोजित था जिसमें पूर्व डीजी सुनील कुमार और आरजेडी नेता हर्षवर्धन को ललन सिंह ने जेडीयू की सदस्यता दिलायी। 

मिलन समारोह में ललन सिंह ने तेजस्वी पर भी हमला बोला। तेजस्वी के चुनाव टालने की मांग पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कोई अंदाज नहीं है। क्या बोल रहे हैं, तेजस्वी यादव के बोल देने से होगा। जो विद्यार्थी परीक्षा से पहले नहीं पढ़ता है, वो तारीख बढ़ाने की मांग करता है। अगर बोलेंगे, तो नहीं टिकट भी बांटना है, धनार्जन भी करना है।