तेजस्वी के वादे पर नीतीश का हमला, बोले- हर साल कहां से लाएंगे 1 लाख 44 हजार करोड़ रुपया

तेजस्वी के वादे पर नीतीश का हमला, बोले- हर साल कहां से लाएंगे 1 लाख 44 हजार करोड़ रुपया

PATNA .  बिहार चुनावमें सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष के ऊपर करारा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चुनावी वादे पर नीतीश ने चोट किया है. 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने के वादे पर नीतीश ने लालू के बेटे पर निशाना साधा है.


सीएम नीतीश ने कहा कि विपक्ष हमको क्या घेरेगा ? ये लोग जो बोल रहे हैं, क्या कभी किसी ने राज्य के बारे में सोचा है, किसी को सरकारी नौकरी क्या मिली है. उनका 15 साल जो राज था, उस राज्य में 10 साल झारखण्ड और बिहार एक था. 15 साल बिहार-झारखण्ड के साथ इन्होने कुल कितनी नौकरी दी  थी. मात्रा 95000 हजार नौकरियां दी गई थीं.


उन्होंने कहा कि हमलोगों को जो मौका मिला, उसमें 6 लाख से ज्यादा बरोजगारों को नौकरी दी गई. और भी कितने लोगों का  इंटरव्यू चल रहा है. विपक्ष जिस तरीके की बात कर रहा है, वह हास्यास्पद है.


एक लाख 44 हजार करोड़ रुपया एक साल में न्यूनतम चाहिए. जब वह राज कर रहे थे उनका बजट कितना था. जो कह रहे हैं क्या वह कर देंगे.