लालू के लालों को JDU ने बताया लंपट, अजय आलोक बोले.. राघोपुर और हसनपुर की महिलाएं सावधान रहें

लालू के लालों को JDU ने बताया लंपट, अजय आलोक बोले.. राघोपुर और हसनपुर की महिलाएं सावधान रहें

PATNA : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के ठीक पहले राजनीतिक बयानबाजी व्यक्तिगत टीका टिप्पणी तक जा पहुंची है. लगातार नेता एक दूसरे के ऊपर व्यक्तिगत हमले बोल रहे हैं और इसी कड़ी में जनता दल यूनाइटेड ने लालू के दोनों लालू के ऊपर तीखा हमला बोला है.

राधा खोज रहे तेजप्रताप

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को लंपट बताया है और कहा है कि इन दोनों लपटों से हसनपुर और राघोपुर की महिलाओं को सचेत रहने की जरूरत है और खुद को कृष्ण के वंशज बताते हैं. कृष्ण ने द्रौपदी के सम्मान की रक्षा की थी, लेकिन यह लंपट महिलाओं का अपमान कर रहे हैं .

इतना ही नहीं अजय आलोक ने यह भी कहा है कि जिनका अपनी पत्नी के साथ अभी तलाक का केस फाइनल नहीं हुआ है वह अपने लिए राधा ढूंढ रहे हैं. आलोक ने आरोप लगाया है कि एक बड़े चैनल की महिला पत्रकार के साथ लालू के बेटे ने अभद्र व्यवहार किया. महिला पत्रकार के साथ जो कुछ हुआ है उसके बाद कोई भी महिला रिपोर्टर इनका इंटरव्यू करने से डरेगी. 1998 का दुर्गा पूजा नहीं भूलना चाहिए. जब इनके ही लोगों ने दो लड़कियां उठा ली थीं.