तेजस्वी ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, कांग्रेस और लेफ्ट का ऑफर ठुकराया, TMC को समर्थन का एलान

तेजस्वी ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, कांग्रेस और लेफ्ट का ऑफर ठुकराया, TMC को समर्थन का एलान

KOLKATA : इस वक्त एक बड़ी खबर कोलकाता से सामने आ रही है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की है. ममता से मुलाकात कर तेजस्वी यादव ने टीएमसी को समर्थन देने का एलान कर दिया है. यानी कि इसबार के विधानसभा चुनाव में आरजेडी बिना शर्त तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देगी.


तेजस्वी यादव पिछले दिनों आसाम गए थे और वहीं से तेजस्वी बंगाल के लिए भी रवाना हो गए. इससे पहले रविवार को ही फर्स्ट बिहार झारखंड ने यह जानकारी दी थी कि आरजेडी बिना शर्त तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने का एलान कर सकती है. सोमवार को कोलकाता में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद यह तस्वीर बिलकुल साफ़ हो गई है. करीबी सूत्रों की मानें तो ममता से मुलाकात कर तेजस्वी ने समर्थन देने का एलान कर दिया है. 


तेजस्वी यादव और ममता बनर्जी की मुलाकात के बाद एक चीज और स्पष्ट हो गई है कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस औऱ वाम दलों के साथ एनडीए गठबंधन से टकराने वाली आरजेडी ने पश्चिम बंगाल के चुनाव में उनका साथ छोड़ दिया है. दरअसल पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के गठबंधन ने आरजेडी को साथ आने का न्योता दिया था. आरजेडी को चार सीट देने की भी बात कही जा रही थी. आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक लेफ्ट फ्रंट के नेताओं से कई राउंड की बातचीत भी कर चुके थे. लेकिन अब तेजस्वी यादव ने उस ऑफर को ठुकरा देने का फैसला लिया है. आरजेडी पश्चिम बंगाल के चुनाव में उम्मीदवार खड़े नहीं करेगी.


तेजस्वी यादव ने इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से भी तेजस्वी यादव की थी. रविवार को कोलकाता में तेजस्वी ने अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में आरजेडी नेताओं को कहा गया कि वे बीजेपी को हराने के लिए कुर्बानी देने को तैयार रहें और अगले ही दिन सोमवार को उन्होंने ममता बनर्जी से मुलाकात कर समर्थन देने का एलान कर दिया. 


बीते दिन आरजेडी के राष्ट्रीय महासचिव औऱ बंगाल के प्रभारी श्याम रजक ने कहा था कि आरजेडी की पहली प्राथमिकता बीजेपी को हराने की है. उन्होंने कहा कि वैसे भी ममता बनर्जी का लालू परिवार के साथ पारिवारिक संबंध रहा है.