दरभंगा में 10 करोड़ के सोना लूट पर तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला, पूछा- इसका जवाब कौन देगा

दरभंगा में 10 करोड़ के सोना लूट पर तेजस्वी ने नीतीश पर बोला हमला, पूछा- इसका जवाब कौन देगा

PATNA: दरभंगा में 10 करोड़ रुपए के सोने के आभूषण लूट पर विपक्ष ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाया है. यही नहीं नीतीश सरकार को महाजंगलराज का महाडरावना नजारा बताया है. 

तेजस्वी ने पूछा-कौन देगा जवाब

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि’’ महाजंगलराज का महाडरावना नजारा. दरभंगा में सत्ता संरक्षित हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े भरे बाज़ार में कई राउंड फायरिंग कर 10करोड़ का सोना लूट ले गए. चंद कदम दूर ही SP ऑफिस और BJP MLA का आवास है. जवाब कौन देगा 30साल पहले के CM या वर्तमान CM? काश!महाजंगलराज के महाराजा इसपर कुछ बोलते?’’


राबड़ी बोली-गुंडों को रोकिए

पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने कहा कि’’ बिहार के महासुशासनी महाजंगलराज में महालूट, महाडकैती, महाहत्याओं की ख़ौफ़नाक महाबहार है. महासमीक्षा बैठकों की महानौटंकी छोड़ अपने महागुंडों को रोकिए.


10 करोड़ के सोना की लूट

दरभंगा में अपराधियों ने सोना कारोबारी की दुकान मे 10 करोड़ रुपए का आभूषण लूट लिया. इस दौरान अपराधियों ने कारोबारी को गोली मार दी है. जिस कारोबारी के यहां अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है वह दरभंगा के सबसे बड़े कारोबारी हैं.  एक साथ कई अपराधी सोना कारोबारी के दुकान में पहुंचे और सोना का लूटपाट करने लगे. इस दौरान अपराधियों ने 25-30 राउंड फायरिंग की है. इस घटना के बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. थाने के 500 मीटर की दूरी पर घटनाा को अंजाम दिया है. 


पटना में कर रहे थे समीक्षा, दरभंगा में लूट लिया

पटना में सीएम नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर समीक्षा रहे थे. इस दौरान ही दरभंगा में अपराधी 10 करोड़ का सोना लूट रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने कारोबारी को गोली भी मार लिया. इस घटना के बाद दरभंगा में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ा लिया जाएगा.