तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर ख़राब, चुनाव प्रचार के दौरान आई तकनीकी खराबी

तेजस्वी यादव का हेलीकॉप्टर ख़राब, चुनाव प्रचार के दौरान आई तकनीकी खराबी

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी का प्रचार प्रसार जोर पर है. पार्टी के नेता बड़े ही जोरशोर के साथ चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर नालंदा से सामने आ रही है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई है, जिसके कारण उनका हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पा रहा है.


हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को नालंदा जिले के इस्लामपुर में  ही रुकना पड़ा है. बताया जा रहा है कि आगे की जनसभाओं को तेजस्वी मोबाइल से ही संबोधित करेंगे. रविवार को तेजस्वी सबसे पहले लखीसराय में जनसभा को संबोधित किये. उसके बाद वह नवादा और गया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने गए.


इन जिलों में चुनाव प्रचार करने के बाद तेजस्वी यदव सीधे नालंदा के लिए निकल गए, जहां उनका हेलीकॉप्टर ख़राब हो गया. नालंदा जिले में जनसभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी रोहतास, आरा, पीरो और जगदीशपुर जाने वाले थे. लेकिन हेलीकॉप्टर ख़राब हो जाने के कारण वह इन 3 जनसभाओं को मोबाइल के जरिये संबोधित करेंगे.