RCP टैक्स की वजह से टूटा सत्तर घाट पुल, तेजस्वी बोले.. मंत्री नंदकिशोर यादव को बर्खास्त करें नीतीश

RCP टैक्स की वजह से टूटा सत्तर घाट पुल, तेजस्वी बोले.. मंत्री नंदकिशोर यादव को बर्खास्त करें नीतीश

PATNA : गोपालगंज में सत्तर घाट पुल टूटने के बाद तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर हमलावर हैं. तेजस्वी  यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि आरसीपी टैक्स के कारण बिहार में पुल टूट रहे हैं. पुल कुल किन हालातों में टूटा इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. लेकिन उसके पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री नंदकिशोर यादव पर एक्शन लें. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को तुरंत नंदकिशोर यादव को मंत्री पद से बर्खास्त करना चाहिए.

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में पुल टूटने आम बात हो गई है. इसके पहले कहलगांव में उद्घाटन के एक दिन पहले बांध टूट गया था. बिहार में चूहे बांध तोड़ देते हैं और यहां 15 साल में सरकार 55 घोटालों का रिकॉर्ड बना देती है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में आरसीपी टैक्स देकर ट्रांसफर पोस्टिंग जब तक होता रहेगा तब तक पुल टूटते रहेंगे.


नेता प्रतिपक्ष ने पुल निर्माण करने वाली वशिष्ठा कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने और पुल के निर्माण में खर्च आए 264 करोड़ की रिकवरी किए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि  अक्सर ऐसे मामलों में छोटी मछलियों पर कार्रवाई होती है और क्योंकि बड़ी मछलियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त होता है. नीतीश सरकार में यह ट्रेंड शुरू हो चुका है कि पुल बने और टूट जाए. बिहार  में हर तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है.

नीतीश सरकार ने 15 साल के शासन में कुछ भी नहीं किया. 15 साल में 16 हजार बलात्कार के मामले सामने आए. लॉकडाउन पीरियड में महिला और बच्ची के साथ बलात्कार हो रहा है. बिहार में विकास की गंगा बह रही है क्योंकि नीतीश कुमार थक गए हैं.



तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर थोड़ी भी नैतिकता बची है तो उन्हें नंदकिशोर यादव को बर्खास्त करना चाहिए. स्वास्थ्य मंत्री के पद से मंगल पांडे को बर्खास्त नहीं किए जाने का नतीजा बिहार देख रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नेगेटिव आए हैं यह राहत की बात है लेकिन कम से कम उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया और जनता को संबोधित करना चाहिए.