बिहार में कोरोना जांच के नाम पर मरीजों के साथ हो रहा मजाक, बिना सैंपल लिए ही बताया जा रहा पॉजिटिव

बिहार में कोरोना जांच के नाम पर मरीजों के साथ हो रहा मजाक, बिना सैंपल लिए ही बताया जा रहा पॉजिटिव

PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग नौटंकी का अड्डा बन गया है. यहां पर कोरोना टेस्ट के नाम पर लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है.

सरकार गंभीर नहीं 

तेजस्वी यादव ने कहा कि को कोरोना संकट के 5 माह हो गए फिर भी बिहार सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. यही कारण है कि कोरोना टेस्टिंग में कई तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है. टेस्टिंग के नाम लोगों के साथ मजाक किया जा रहा है. जो गड़बड़ी हो रही है उसको सुधारा नहीं जा रहा है.

तेजस्वी ने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना का सैंपल दिया ही नहीं ऐसे लोगों का भी टेस्ट रिपोर्ट आ जा रहा है. जो मरीज सैंपल दिया ही नहीं उसको भी कोरोना पॉजिटिव बताया जा रहा है. जिससे लोग परेशान है और टेंशन में है. आखिर इस तरह का मजाक कैसे हो रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि कोरोना संकट में भी नीतीश सरकार गंभीर नहीं है. जिसके कारण इस तरह की गड़बड़ी सामने आ रही है.