बिहार में उद्योग लगाने की नहीं है मंशा, सिर्फ नीतीश कुमार खोजते हैं बहाना

बिहार में उद्योग लगाने की नहीं है मंशा, सिर्फ नीतीश कुमार खोजते हैं बहाना

PATNA: तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की शुरू से ही उद्योग लगाने की मंशा नहीं थी. इसको लेकर बहाना खोजते हैं. बिहार में उद्योग होता तो लोगों को नौकरी मिलती और बिहार का पैसा बिहार में रहता. शिक्षा और इलाज का पैसा बिहार से बाहर जाता है. बिहार में क्यों नहीं हो सकता है. बिहार में कारखाना क्यों नहीं लग सकता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू प्रसाद जब रेल मंत्री थे तो छपरा, परसा मधेपुरा में रेलवे का कारखाना लगा. लेकिन नीतीश कुमार थक गए है. उनक अब बिहार संभल नहीं रहा है. जिसके कारण उनके अब कारखाना नहीं लगा लगा सकते है. युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते हैं. हरियाली मिशन के तहत 24 हजार करोड़ रुपए कहा से आया है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के युवाओं को आगे बढ़ाने की इच्छा शक्ति नहीं है. नीतीश कुमार कुछ दिन पहले चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में उद्योग नहीं लग सकता है क्योंकि यहां पर समुंद्र नहीं है. वही, कल सुशील मोदी ने भी उद्योग नहीं लगने का कारण बताते हुए कहा था कि बिहार में जमीन नहीं है.  जिस पर तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि पंजाब और हरियाणा में भी समुंद्र नहीं है वहां पर भी एग्रीकल्चर की ही जमीन है लेकिन वहां पर भी उद्योग कैसे है.