तेजस्वी पर आग बबूला तेजप्रताप का हमला.. बाढ़ में डूबते बिहार को छोड़कर दिल्ली क्यों गए नेता प्रतिपक्ष? जगदानंद के माता-पिता तक को कोसा

तेजस्वी पर आग बबूला तेजप्रताप का हमला.. बाढ़ में डूबते बिहार को छोड़कर दिल्ली क्यों गए नेता प्रतिपक्ष? जगदानंद के माता-पिता तक को कोसा

PATNA : लालू परिवार में घमासान और ज्यादा तेज होता दिख रहा है. तेज प्रताप यादव अब अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के ऊपर सीधे-सीधे हमलावर हो गए हैं. तेज प्रताप यादव ने पहली बार तेजस्वी के ऊपर खुले तौर पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने कहा है कि तेजस्वी यादव ऐसे वक्त में बिहार छोड़कर भागे हैं, जब राज्य की जनता बाढ़ से डूब रही है. तेज प्रताप ने आरोप लगाया है कि तेजस्वी के रणनीतिकार संजय यादव उन्हें बरगला कर दिल्ली ले गए हैं.


तेज प्रताप यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के ऊपर भी अब सवाल खड़ा कर दिया है. तेज प्रताप ने कहा है कि पिताजी दिल्ली में बैठे हैं. वह अगर सब कुछ देख रहे हैं. तो उन्हें दूध का दूध पानी का पानी करना चाहिए. इसके अलावे तेज प्रताप यादव ने जगदानंद सिंह के ऊपर भी जोरदार हमला बोला है. तेज प्रताप ने कहा है कि जगदानंद सिंह के माता-पिता ने सहित संस्कार नहीं दिया है. इतना ही नहीं तेज प्रताप ने यह भी कहा है कि जगदानंद सिंह शिशुपाल बनकर बैठे हुए हैं.


तेज प्रताप ने पूछा है कि आखिर तेजस्वी कौन से काम के लिए दिल्ली गए हैं. दिल्ली में घूमने फिरने मौज-मस्ती के लिए जाना जरूरी है या बाढ़ से डूबती जनता को मदद पहुंचाना. एक तरफ सरकार जहां बाढ़ प्रभावितों की मदद कर रही है. तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष का पर फर्ज नहीं निभा पा रहे.


तेज प्रताप ने कहा है कि वह दिल्ली जाकर अपने पिता लालू यादव से भी मुलाकात करेंगे. उन्होंने शिवानंद तिवारी पर भी हमला बोला है. तेज प्रताप ने कहा कि कृष्ण और अर्जुन के सामने महाभारत में जो आया था. उसका क्या हुआ था सबको याद होगा.