नीतीश के 18 दागी मंत्रियों पर तेजस्वी का तंज, भोले-भाले CM को पता ही नहीं है मामला....

नीतीश के 18 दागी मंत्रियों पर तेजस्वी का तंज, भोले-भाले CM को पता ही नहीं है मामला....

PATNA : पीएम मोदी से मुलाकात कर पटना लौटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें पता ही नहीं कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों के खिलाफ मुकदमा है. नीतीश कुमार से जब पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने इसे लेकर सवाल किया तो सीएम नीतीश ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं. उन्होंने सवाल पूछने वाले पत्रकार से कहा कि ये मामला आपलोग देंखे और ऐसी कोई जानकारी मिले तो उन्हें भी बताएं. 

सीएम के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज करते हुए उन्हें महान कुर्सीवादी नेता बताया है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा कि 'बिहार के महान कुर्सीवादी मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों के खिलाफ हत्या,लूट,भ्रष्टाचार, यौन शोषण,आर्म्स एक्ट,चोरी,जालसाजी,धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है? क्या इतने भोले-भाले मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है?'




बता दें कि सामाजिक संस्था एडीआर ने बिहार के मंत्रियों को लेकर आंकड़े जारी किये हैं. एडीआर ने दावा किया कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं. बिहार सरकार में शामिल 14 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक आरोपों हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी के 57 प्रतिशत मंत्री, जेडीयू के 27 प्रतिशत मंत्री आपराधिक मामलों के आरोपी हैं. इसके अलावा वीआईपी पार्टी के एकमात्र मंत्री मुकेश सहनी और हम के संतोष कुमार सुमन पर भी आपराधिक मामला दर्ज है. 

इसे लेकर ही शुक्रवार को पत्रकारों ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि उनके 18 मंत्रियों के खिलाफ मुकदमा है. इस सवाल पर नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि  “आपलोग न देखियेगा किस पर क्या मामला है. पूरा देखिये. हमने नहीं देखा है. अगर ऐसी बात होगी तो हमको भी जरा बताइयेगा. हमको भी जानकारी दीजियेगा. ऐसा तो नहीं लग रहा है कोई.”