तेजस्वी की यात्रा का JDU ने उड़ाया मजाक, संजय झा बोले 9वीं फेल बेरोजगारी हटाने निकले

तेजस्वी की यात्रा का JDU ने उड़ाया मजाक, संजय झा बोले 9वीं फेल बेरोजगारी हटाने निकले

PATNA: तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर जदयू नेता और मंत्री संजय झा ने हमला बोला हैं. कहा इस यात्रा की सबसे बड़ी मजेदार बात है कि खुद 9वीं फेल तेजस्वी यादव बेरोजगारी दूर करने के लिए निकले हैं. 

बिना पढ़ाई-लिखाई कैसे बनाई संपत्ति

संजय ने झा ने कहा कि’’ यह बड़ी मज़ेदार बात है कि खुद 9वीं फेल लोग राज्य की बेरोज़गारी हटाने का दावा कर रहे हैं. डर इसमें एक ही है. कहीं वो राज्य के लोगों को वैसा ही रोजगार तो नहीं देंगे, जैसा उन्होंने खुद 26 वर्ष में बिना किसी पढ़ाई-लिखाई के करोड़ों का मॉल खड़ा कर बनाया था.’’

आज से यात्रा पर निकले से पहले सभा को करेंगे संबोधित

तेजस्वी यादव आज से बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर निकल रहे हैं. यात्रा से पहले पटना के वेटनरी मैदान में सभा को संबोधित करेंगे. फिर यहां से तेजस्वी की यात्रा की शुरूआत होगी. यात्रा से पहले उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी साथ दिखे. दोनों एक साथ रथ पर सवार होकर सभास्थल पर पहुंचे. इस दौरान तेजप्रताप ने कहा कि वह अपने अर्जुन को लेकर निकल पड़े हैं. कार्यक्रम स्थल पर हजारों समर्थक मौजूद है. मंच पर राजद के कई सीनियर नेता मौजूद हैं.