तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' बन गयी 'आर्थिक उगाही यात्रा', पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर

तेजस्वी की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' बन गयी 'आर्थिक उगाही यात्रा', पटना की सड़कों पर लगे पोस्टर

PATNA : बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' शुरू होने से पहले ही विवादों में घिरने लगी है। इसके खिलाफ पटना में पोस्टर लग गए हैं। पोस्टर पर तेजस्वी की इस यात्रा को 'आर्थिक उगाही यात्रा' बताया गया है। इसके साथ ही निशाना साधते लिखा गया है, 'हाईटेक बस तैयार हुआ, अतिपिछड़ा शिकार हुआ।'


थोड़ी ही देर में  बेरोजगारी हटाओ यात्रा की शुरुआत आज पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान से होगी। जहां पर एक बड़ी जनसभा का आयोजन किया गया है।पटना में जनसभा के बाद नेता प्रतिपक्ष सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बेरोजगारी दूर करने की लड़ाई का शंखनाद करेंगे। 


वैसे  तेजस्वी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा तभी से विवादों में आ गयी है जबसे बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने आरोप लगाया है।बिहार सरकार के तीन मंत्रियों ने शनिवार को भी संयुक्त रूप से आरोप लगाया है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव की 23 फरवरी से शुरू होने वाली बेरोजगारी हटाओ यात्रा के लिए खरीदी गई हाईटेक बस में आर्थिक जालसाजी हुई है। राज्य सरकार इसकी जांच कराएगी। मंत्रियों ने तेजस्वी यादव से जवाब मांगा है कि बस खरीद में किसका पैसा लगा है। मंत्रियों ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मंगल पाल के नाम पर बस की खरीद की गई है, जो अतिपिछड़ा समाज से आते हैं। इस तरह एक गरीब को इस मामले में मोहरा बनाया गया है।