तेजस्वी का तंज- नीतीश सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई कि मंत्रियों के बंगले से नहीं निकल रहा पानी

तेजस्वी का तंज- नीतीश सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई कि मंत्रियों के बंगले से नहीं निकल रहा पानी

PATNA : पटना में मंत्रियों के बंगले पर हुए जलजमाव पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई है कि उसका पानी मंत्रियों का आवास में घुस गया है जो निकलने का नाम नहीं ले रहा है।


तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि 15 वर्षीय भाजपा-जदयू सरकार ने विकास की ऐसी गंगा बहाई कि विकास अब मंत्रियों के बंगले से निकास ही नहीं कर रहा।इनके मंत्री कह रहे है कि हे! 15 वर्षीय जल जमाव रूपी विकास, जाकर ग़रीबों के यहाँ उपवास करो, कृपया हमारा उपहास ना उड़ाओ अन्यथा विज्ञापनी सह सुशासनी सरकार का विनाश हो जाएगा।


बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर लगातार बारिश हो रही है।  रविवार को हुई बारिश में  कई इलाकों में जल जमाव हो गया। जलजमाव की वजह से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बिहार सरकार में पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव के आवास में पानी घुस गया । पटना में बिहार के कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर कुछ घंटों की बारिश के बाद पूरा पानी जमा हो गया था।