तेजस्वी ने नीतीश को BJP-RSS के हाथों की कठपुतली बताया, कहा- खुद की नहीं है विचारधारा

तेजस्वी ने नीतीश को BJP-RSS के हाथों की कठपुतली बताया, कहा- खुद की नहीं है विचारधारा

PATNA: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि नीतीश कुमार ने खुद को बीजेपी और RSS के सामने समर्पित कर दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार की खुद की कोई विचारधारा नहीं है.


ट्वीट करके नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा है कि BJP-RSS के सामने नीतीश ने खुद को पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है. तेजस्वी ने कहा कि CAA-NRC-NPR पर नीतीश कुमार ने चुप्पी साध ली और अब जब बीजेपी की सरकार रिजर्वेशन पॉलिसी में बदलाव कर रही है, तब भी नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए हैं. 


नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार एक ऐसे नेता हैं जिनका खुद का ना कोई सिद्धांत है ना ही कोई विचारधारा. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को बिना किसी विजन का नेता बताया है.