बिहार के फिसड्डी साबित होने पर भड़के तेजस्वी, कहा- नीतीश को 'आयुष्मान बिहार' नहीं 'आयुष्मान कुर्सी' की है फिक्र

बिहार के फिसड्डी साबित होने पर भड़के तेजस्वी, कहा- नीतीश को 'आयुष्मान बिहार' नहीं 'आयुष्मान कुर्सी' की है फिक्र

PATNA: केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान भारत योजना के तहत बिहार को कोई फंड नहीं मिला है. केंद्र सरकार की तरफ से इस योजना के तहत बिहार को कोई भी राशि नहीं दी गई है, जिस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का गुस्सा फूट पड़ा है.


तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उन्हें आयुष्मान बिहार नहीं, आयुष्मान कुर्सी की फिक्र है. 


ट्वीट करके तेजस्वी ने लिखा है कि नीतीश जी को “आयुष्मान कुर्सी” की ज़्यादा फ़िक्र है न की “आयुष्मान बिहार”. आयुष्मान भारत योजना में बिहार सबसे फ़िसड्डी राज्य है. केंद्र सरकार ने इसके लिए एक पैसा भी बिहार सरकार को नहीं दिया. इनके मंत्री कहते हैं इसका हमारे पास ढाँचा और अनुभव नहीं है.