बिहार में कोरोना से मर रहे हैं लोग, बाढ़ से पब्लिक परेशान, दोनों विभाग के मंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल रैली में मस्त

बिहार में कोरोना से मर रहे हैं लोग, बाढ़ से पब्लिक परेशान, दोनों विभाग के मंत्री समेत पूरा मंत्रिमंडल रैली में मस्त

PATNA: तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि एक तरफ बिहार की जनता कोरोना से तड़प-तड़प कर मर रही है तो दूसरी तरफ बाढ़ से लोग बेहाल है. लेकिन दोनों विभागों के मंत्री को इससे कोई लेना देना नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा रैली करने में मस्त हैं. 


आम आदमी की सुध लेने वाला कोई नहीं

तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘’अव्यवस्था के चलते बिहार में लोगों की तड़प-तड़प कर जान जा रही रही है. प्रशासन के महत्वपूर्ण लोग संक्रमित हो चुके है.आम आदमी की कहीं कोई सुध लेने वाला नहीं है. लोग बाढ़ से बेहाल हो मर रहे है लेकिन सूबे का जलसंसाधन मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित पूरा मंत्रिमंडल वर्चुअल रैली में मस्त है.’’


नीतीश कुमार हो गए हैं अदृश्य

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि ‘’ग़ाफ़िल नीतीश सरकार बेपरवाही, लापरवाही, निर्लज्जता, नैतिकता, समयनिष्ठा, सत्यनिष्ठा, कर्तव्यपरायणता और ग़ैर ज़िम्मेवारी के सारे पैमाने तोड़ चुकी है. सरकार के मुखिया स्वयं कई दिनों से अनजान कारणों से निष्क्रिय और अदृश्य है. कोरोना के चलते बिहार में त्राहिमाम है.’’