तेज रफ़्तार का कहर : दो बाइक की सीधी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत

तेज रफ़्तार का कहर : दो बाइक की सीधी टक्कर, हादसे में 2 लोगों की मौत

SASARAM : बिहार में सड़क हादसों के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला सासाराम से निकल कर सामने आ रहा है। जहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है।  दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक छात्र समेत दो लोग घायल हुए हैं। जिन्हें गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। 


दरअसल, रोहतास में सड़क हादसा हुआ है।  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाराडीह के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना के बाद इलाके में अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। 


उधर, घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया।  जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव के रहने वाले बिट्टू कुमार और कैमूर जिले के सबार थाना क्षेत्र के ठकुरहठ गांव के रहने वाले अतुल पासवान के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शवों का सासाराम सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। 


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार देर शाम सासाराम से इंटरमीडिएट की परीक्षा देकर एक बाइक पर कोणार के रहने वाले बिट्टू अपनी बहन और अपने चचेरे भाई को लेकर हरेक से जा रहा था। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे कैमूर जिले के अतुल पासवान की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।  जिसमें दोनों बाइक चालक की मौत हो गई।  घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।